Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rupee hits record low of seventy two point nine one against dollar

रुपया 72.91 के नये निम्नतम स्तर पर, डॉलर के मुकाबले 22 पैसे गिरा

अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया गिरकर 72.91 रुपये प्रति डॉलर के सर्वकालिक निम्न स्तर पर आ गया। कच्चे तेल के ऊंचे दाम और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी से...

रुपया 72.91 के नये निम्नतम स्तर पर, डॉलर के मुकाबले 22 पैसे गिरा
एजेंसी मुंबई।Wed, 12 Sep 2018 12:20 PM
हमें फॉलो करें

अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया गिरकर 72.91 रुपये प्रति डॉलर के सर्वकालिक निम्न स्तर पर आ गया। कच्चे तेल के ऊंचे दाम और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी से रुपया शुरुआती कारोबार में 22 पैसे गिरा। 

मुद्रा डीलरों ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार मोर्चे पर तनाव बढ़ने की आशंका और कच्चे तेल के दाम में तेजी के बाद बैंकों और आयातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की मांग आने से रुपये पर दबाव रहा। इसके अलावा निरंतर विदेशी पूंजी निकासी से भी घरेलू मुद्रा में दबाव देखा गया।

मंगलवार के कारोबारी दिन में रुपया डालर के मुकाबले 24 पैसे टूटकर 72.69 रुपये प्रति डॉलर के निम्न स्तर पर बंद हुआ था। ब्रेंट कच्चा तेल 0.35 प्रतिशत बढ़कर 79.34 रुपये प्रति बैरल हो गया। मंगलवार को इसमें 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी रही। इस बीच, बंबई शेयर बाजार सेंसेक्स सूचकांक आज शुरुआती कारोबार में 133.29 अंक यानी 0.35 प्रतिशत चढ़कर 37,546.42 अंक पर पहुंच गया। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें