Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़rupee has been strengthening against the dollar this week

डॉलर के मुकाबले इस हफ्ते मजबूती से डटा रहा रुपया

इस हफ्ते डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया मजबूती से डटा रहा। आज कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन रुपया 33 पैसे मजबूत होकर 73.14 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। हलांकि सप्ताह की शुरुआत में सोमवार को यह 21 पैसे...

डॉलर के मुकाबले इस हफ्ते मजबूती से डटा रहा रुपया
Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 4 Sep 2020 03:58 PM
हमें फॉलो करें

इस हफ्ते डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया मजबूती से डटा रहा। आज कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन रुपया 33 पैसे मजबूत होकर 73.14 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। हलांकि सप्ताह की शुरुआत में सोमवार को यह 21 पैसे टूटकर 73.60 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। पांच कारोबारी दिनों में तीन दिन बाजी डॉलर के हाथ रही और दो दिन रुपया मजबूत रहा। तीन दिन, सोमवार, बुधवार और गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया कुल 81 पैसे कमजोर हुआ। वहीं मंगलवार की बड़ी तेजी और शुक्रवार को हुई जोरदार वापसी से रुपया डॉलर पर 106 पैसे मजबूत हुआ। अगर नेट मजबूती देखें तो इस हफ्ते डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे मजबूत हुआ है।

घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के बाजवूद रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 33 पैसे चढ़कर 73.14 (अनंतिम) पर बंद हुआ।  अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू मुद्रा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.38 के स्तर पर मजबूती के साथ खुली और आगे बढ़ हासिल करते हुए 73.14 पर बंद हुई, जो अपने पिछले बंद भाव से 33 पैसे की बढ़त को दर्शाता है। 

दिन के कारोबार के दौरान रुपये ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.01 के ऊपरी स्तर और 73.47 के निचले स्तर को देखा। तेल आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने से गुरुवार को रुपया 44 पैसे गिरकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.47 के स्तर पर बंद हुआ था।  छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत बढ़कर 92.77 पर था।

 डॉलर के मुकाबले इस हफ्ते ऐसी रही रुपये की चाल

  • 4 सितंबर को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे बढ़कर 73.14 के स्तर पर बंद
  • 3 सितंबर को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 44 पैसे टूटकर 73.47 के स्तर पर बंद हुआ था
  • 2 सितंबर को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को 16 पैसे गिरकर 73.03 पर बंद हुआ। 
  • 1 सितंबर को रुपये में 73 पैसे की जोरदार तेजी, डॉलर के मुकाबले 72.87 रुपये पर पहुंचा
  • 31 अगस्त को रुपया  21 पैसे टूटकर 73.60 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
     

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें