Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rupee falls by 45 paise against dollar in early trade

शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये में 45 पैसे की बड़ी गिरावट

घरेलू शेयर बाजारों की कमजोर शुरुआत तथा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की निकासी जारी रहने से सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 45 पैसे तक टूट गया। घरेलू मुद्रा ने 74.10 रुपये प्रति डॉलर पर...

Drigraj Madheshia एजेंसी, मुंबईMon, 16 March 2020 11:01 AM
हमें फॉलो करें

घरेलू शेयर बाजारों की कमजोर शुरुआत तथा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की निकासी जारी रहने से सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 45 पैसे तक टूट गया। घरेलू मुद्रा ने 74.10 रुपये प्रति डॉलर पर गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की और कुछ ही देर में 45 पैसे गिरकर 74.20 रुपये प्रति डॉलर पर आ गई। शुक्रवार को यह 73.75 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी।

कारोबारियों ने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा मुद्रा विनिमय बाजार में तरलता सुनिश्चित करने की घोषणा के बाद भी निवेशक वैश्विक अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस से फैली महामारी के असर को लेकर हलकान हैं। इस बीच बीएसई के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में पिछले सप्ताह की उथल-पुथल जारी रही। यह 2,004.20 अंक यानी 5.88 प्रतिशत गिरकर 32,099.28 अंक पर चल रहा था। 

इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 596.25 अंक यानी 5.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,358.95 अंक पर चल रहा था। प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने शुक्रवार को घरेलू बाजार से 6,027.58 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की। इस बीच कच्चा तेल 2.98 प्रतिशत गिरकर 32.84 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें