Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rupee fall 27 paise against dollar

रुपया फिर 70 के पार, शुरुआत में डॉलर के मुकाबले गिरा 27 पैसे

घरेलू मुद्रा के शुरुआती कारोबार में आज फिर गिरावट देखी गई और रूपया 70 के पार चला गया। डॉलर के मुकाबले यह 27 पैसे गिरकर 70.08 पर खुला। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार इसकी प्रमुख वजह कल अमेरिकी...

रुपया फिर 70 के पार, शुरुआत में डॉलर के मुकाबले गिरा 27 पैसे
एजेंसी मुंबई।Thu, 23 Aug 2018 12:13 PM
हमें फॉलो करें

घरेलू मुद्रा के शुरुआती कारोबार में आज फिर गिरावट देखी गई और रूपया 70 के पार चला गया। डॉलर के मुकाबले यह 27 पैसे गिरकर 70.08 पर खुला। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार इसकी प्रमुख वजह कल अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक का ब्यौरा जारी होने के बाद डॉलर की मांग में इजाफा होना है।
 

आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ी है। इसके अलावा अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की संभावना को देखते हुए अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती से भी रुपया पर दबाव देखा गया।
 

पिछले सत्र के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 69.81 पर बंद हुआ था। जबकि आज इसकी शुरुआत 70.03 के निचले स्तर से हुई। जल्द ही यह डॉलर के मुकाबले 27 पैसे टूटकर 70.08 के स्तर पर पहुंच गया। बुधवार को देश में बकरीद के मौके पर मुद्रा बाजार बंद रहे थे।
ये भी पढ़ें: रुपए में पांच साल की सबसे बड़ी गिरावट, बढ़ सकती है महंगाई     

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें