Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rupee breaches 71-mark for first time set for biggest monthly fall in 3 years

रुपये में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट, डॉलर के मुकाबले पहुंचा 71 के पार

कच्चे तेल की बढ़ती कीमत के बीच डालर की मांग बढ़ने से रुपया आज शुरूआती कारोबार में 26 पैसे की गिरावट के साथ 71 रुपये के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया।  अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डालर के...

एजेंसी मुंबईFri, 31 Aug 2018 10:51 AM
हमें फॉलो करें

कच्चे तेल की बढ़ती कीमत के बीच डालर की मांग बढ़ने से रुपया आज शुरूआती कारोबार में 26 पैसे की गिरावट के साथ 71 रुपये के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया।  अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डालर के मुकाबले रुपया कल स्थानीय मुद्रा 70.95 रुपये पर खुला और बाद में 71 रुपये के स्तर पर चला गया। रुपया गुरूवार को 70.74 पर बंद हुआ था।

मुद्रा कारोबारियों के अनुसार माह के अंत में तेल आयातकों की तरफ से अमेरिकी करेंसी की मजबूत मांग, चीन-अमेरिका के बीच व्यापार तनाव के साथ ब्याज दर बढ़ने की उम्मीद में विश्व की अन्य प्रमुख मुद्रा की तुलना में डालर के मजबूत होने से घरेलू मुद्रा पर असर पड़ा।

कच्चे तेल की कीमत में वृद्धि के कारण मुद्रास्फीति बढ़ने की आशंका तथा घरेलू शेयर बाजार विदेशी संस्थागत निवेशकों की कोष की निकासी से भी रुपये पर असर पड़ा है। एशियाई कारोबार की शुरूआत में मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 78 डालर बैरल पर पहुंच गया।
ये भी पढ़ें: नोटबंदी के बाद 99.3% पुराने नोट बैंकों में आए : आरबीआई

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें