Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़rs 506 crores are trapped in these 12 npa accounts of State Bank e auction will be done this month

SBI के इन 12 खातों में फंसे हैं 506 करोड़, इस महीने होगी इनकी ई-नीलामी

देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) इस महीने अपने 12 फंसे कर्ज वाले खातों को ई- नीलामी के जरिये संपत्ति पुनर्गठन कंपनी (एआरसी) को बेचेगा। इन खातों में बैंक के 506 करोड़ रुपये का कर्ज...

Drigraj Madheshia एजेंसी, नई दिल्लीFri, 12 March 2021 10:38 AM
हमें फॉलो करें

देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) इस महीने अपने 12 फंसे कर्ज वाले खातों को ई- नीलामी के जरिये संपत्ति पुनर्गठन कंपनी (एआरसी) को बेचेगा। इन खातों में बैंक के 506 करोड़ रुपये का कर्ज फंसा है।  एसबीआई ने इस संबंध में जारी एक बिक्री अधिसूचना में कहा है, ''बैंक की वित्तीय संपत्तियों की बिक्री नीति के तहत, नियामकीय दिशानिर्देशों के अनुरूप, हम इन खातों को एआरसी..बैंकों... एनबीएफसी..वित्तीय संस्थानों के समक्ष बिक्री के लिए रखते हैं। इनके लिये खातों के आगे नियम और शर्तें रखीं गई हैं।

किस कंपनी पर कितना कर्ज

इन कर्ज खातों से जुड़ी कंपनियों पर बैंक को 506.22 करोड़ रुपये बकाया है। आर्या इंडस्ट्रियल प्राेडक्ट्स प्रा. लि. पर बैंक का 72.24 करोड़ रुपये बकाया है। इस खाते के लि, ई-नीलामी 16 मार्च तय की गई है। स्टेट बैंक ने कहा कि आर्या इंडस्ट्रियल प्राडक्ट्स ने बैंक के खिलाफ जनवरी 2016 में नागरिक अदालत, अलीपोर, कोलकाता में 226 करोड़ रुपये के नुकसान की वसूली का दावा किया है। बैंक ने बिक्री नोटिस में कहा है, ''आर्या इंडस्ट्रियल प्राडक्ट्स प्रा. लि. की बिक्री समूचे दायित्व के साथ की जाएगी। प्रतिदावे के मामले में चलते भविष्य में आने वाला दायित्व भी इसमें शामिल होगा।

इसके अलावा दस खाते, जिनमें कुल 383.23 करोड़ रुापये का बकाया है उन्हें 26 मार्च को बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। इनमें हैवी मेटल एण्ड ट्यूब्स लि. 116.91 करोड़ रुपये, श्री वैष्णव इंडस्ट्रीज - 58.92 करोड़ रुपये, श्री बालमुकुंद पॉलिप्लास्ट 49.73, टाइम्स फेरो एलायज 41.25 करोड़ रुपये और बिहार राफिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड का 38.14 करोड़ रुपये का बकाया शामिल है। 

जोहरीलाल अग्रवाल सेल्स प्रा. लि. पर 24.70 करोड़ रुपये, मेघा ग्रेनुल्स प्रा. लि. का 23.21 करोड़ रुपये, अभिनंदन इंटरेक्सिम 14.16 करोड़ रुपये, टाइम्सपैक इंडिया का 14.03 करोड़ रुपये और श्याम सेल्स पर 2.18 करोड़ रुपये का बकाया शामिल है। जीओएल आफशोर लिमिटेड के 50.75 करोड़ रुपये के बकाये की वसूली के लिये ई- नीलामी 30 मार्च को होगी। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें