Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rs 17134 crore due on Sugar mills of sugarcane farmers Modi government is taking payment measures
17,134 करोड़ रुपये तक पहुंचा चीनी मिलों पर गन्न किसानों का बकाया, मोदी सरकार कर रही भुगतान के उपाय

17,134 करोड़ रुपये तक पहुंचा चीनी मिलों पर गन्न किसानों का बकाया, मोदी सरकार कर रही भुगतान के उपाय

संक्षेप: गन्ना किसानों का चीनी मिलों पर बकाया चालू पेराई सत्र में 17,134 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।   गन्ना (नियंत्रण) आदेश, 1966 के तहत चीनी मिलों को...

Sat, 30 May 2020 09:53 AMDrigraj Madheshia एजेंसी, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

गन्ना किसानों का चीनी मिलों पर बकाया चालू पेराई सत्र में 17,134 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।   गन्ना (नियंत्रण) आदेश, 1966 के तहत चीनी मिलों को गन्ना आपूर्ति के 14 दिनों के भीतर किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान करना होता है। यदि चीनी मिलें भुगतान करने में विफल रहती हैं, तो उन्हें 14 दिन से अधिक देर होने पर, प्रति वर्ष 15 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान करना होता है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

केंद्रीय खाद्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, चीनी मिलों ने अक्टूबर-सितंबर 2019-20 गन्ना पेराई सत्र में 28 मई तक गन्ने की सकल 64,261 करोड़ रुपये देय राशि में से 47,127 करोड़ रुपये के गन्ना बकाये का भुगतान किया था। आंकड़ों के अनुसार अभी तक कुल गन्ना बकाया 17,134 करोड़ रुपये है। चीनी सत्र 2018-19 (अक्टूबर-सितंबर) का गन्ने का बकाया 18,140 करोड़ रुपये था।

ऐसे बढ़ता गया किसानों का बकाया 

चीनी सत्र 2017-18 और 2018-19 में चीनी के अधिशेष उत्पादन के कारण चीनी की कीमतों में गिरावट ने मिलों की नकदी की स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव डाला, जिससे किसानों का गन्ना मूल्य बकाया बढ़ता चला गया। खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने कहा कि किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने कई उपाय किए हैं।

बकाया भुगतान के लिए केंद्र सरकार के उपाय

 

  • एथेनॉल उत्पादन क्षमता में वृद्धि के लिए लगभग 18,600 करोड़ रुपये के आसान ब्याजदर वाला रिण 362 चीनी मिलों और केवल शीरा-आधारित डिस्टलरीज चलाने वाली इकाइयों को दिया जा रहा है
  • इसके लिए केंद्र द्वारा पांच वर्षो के लिए करीब 4,045 करोड़ रुपये की ब्याज सहायता (इंटरेस्ट सब्वेंशन) का खर्च बोझा वहन किया जा रहा है।
  • सरकार 40 लाख टन चीनी के बफर स्टॉक के रख-रखाव की 1,674 करोड़ रुपये की वहन लागत की प्रतिपूर्ति कर रही है।
  • इसके अलावा, सरकार 60 लाख टन चीनी के निर्यात पर खर्च को पूरा करने के लिए चीनी मिलों को 10,448 रुपये प्रति टन की सहायता प्रदान कर रही है और संभावित खर्च लगभग 6,268 करोड़ रुपये है।
  • मौजूदा वर्षों में 60 लाख टन के अनिवार्य निर्यात कोटा में से, लगभग 36 लाख टन का निर्यात किया गया है। 
  • चीनी मिलें आने वाले महीनों में 24 लाख टन निर्यात करने की कोशिश कर रही हैं।

Drigraj Madheshia

लेखक के बारे में

Drigraj Madheshia
टीवी, प्रिंट और डिजिटल में कुल मिलाकर 20 साल का अनुभव। एचटी डिजिटल से पहले दृगराज न्यूज नेशन, दैनिक जागरण, हिंदुस्तान, सहारा समय और वॉच न्यूज एमपी /सीजी में रिपोर्टिग और डेस्क पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं। स्पेशल स्टोरीज,स्पोर्ट्स, पॉलिटिक्स, सिनेमा, स्पोर्ट्स के बाद अब बिजनेस की खबरें लिख रहे हैं। दृगराज, लाइव हिन्दुस्तान में बतौर असिस्टेंट न्यूज एडिटर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।