11 बोनस शेयर देगी कंपनी, साथ ही 10 हिस्सों में बंटेगा स्टॉक, रिकॉर्ड डेट का ऐलान
निदेशक मंडल ने इसके लिए मंगलवार 31 जनवरी 2023 को रिकॉर्ड डेट तय किया है। बता दें कि कंपनी वर्तमान में टीएमटी बार और राउंड बार बनाती है जो मुख्य रूप से निर्माण उद्योग में उपयोग किए जाते हैं।
Bonus Share and Stock Split: आयरन एंड स्टील कारोबार से जुड़ी एक कंपनी अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा देने जा रही है। कंपनी का नाम रेहतन टीएमटी (Rhetan TMT) है। Rhetan TMT के इलिजिबल निवेशकों को हर चार शेयर पर 11 बोनस शेयर दिए जाएंगे। साथ ही 1 शेयर 10 हिस्सों में स्प्लिट होंगे। इसके लिए आज मंगलवार को रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। निदेशक मंडल ने इसके लिए मंगलवार 31 जनवरी 2023 को रिकॉर्ड डेट तय किया है। बता दें कि कंपनी वर्तमान में टीएमटी बार और राउंड बार बनाती है जो मुख्य रूप से निर्माण उद्योग में उपयोग किए जाते हैं। रेहतन टीएमटी का शेयर प्राइस 442 रुपये है।
सितंबर 2022 में आया था IPO
आपको बता दें कि सितंबर 2022 में यह शेयर BSE SME लिस्ट हुआ था। इसका आईपीओ प्राइस 70 रुपये था। तब से अब तक यह शेयर 531.43% चढ़ चुका है। अगर किसी निवेशक ने चार महीने पहले कंपनी के शेयरों में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उनकी होल्डिंग का मूल्य वैल्यू आज लगभग 7 लाख रुपये होता।
कंपनी के बारे में
939.25 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली यह कंपनी अहमदाबाद, गुजरात की है। रेहतन रोलिंग मिल्स प्राइवेट लिमिटेड नामक एक कंपनी की स्थापना 26 जनवरी, 1984 को हुई थी। यह वर्तमान में आईएसआई मानकों का पालन करने वाली हाई क्वालिटी की टीएमटी बार बनाती है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।