ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessRetail inflation increased in November also the government released the data Business News India

नवंबर में भी खुदरा महंगाई दर में इजाफा, सरकार ने जारी किया आंकड़ा 

नवंबर में एक बार फिर खुदरा महंगाई दर (Retail inflation Rate) में इजाफा देखने को मिला है। सोमवार को जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2021 में खुदरा मुद्रास्फिति दर 4.91% रही। जोकि अक्टूबर के...

नवंबर में भी खुदरा महंगाई दर में इजाफा, सरकार ने जारी किया आंकड़ा 
Tarun Singhन्यू़ज एजेंसी,नई दिल्ली Mon, 13 Dec 2021 06:19 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

नवंबर में एक बार फिर खुदरा महंगाई दर (Retail inflation Rate) में इजाफा देखने को मिला है। सोमवार को जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2021 में खुदरा मुद्रास्फिति दर 4.91% रही। जोकि अक्टूबर के मुकाबले अधिक है। बता दें, अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर 4.48% था। यह लगातार छठा महीना है जब खुदरा महंगाई दर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुमान 2% से 6% के बीच रहा। नवंबर, 2020 में यह 6.93 प्रतिशत थी।

ग्रामीण भारत में सीपीआई (Consumer Price Index) 4.29% रहा। वहीं, शहरी भारत में यही आंकड़ा 5.54% रहा। बता दें, सितंबर में खुदरा महंगाई दर 4.35% थी। जोकि अक्टूबर में बढ़कर 4.48 प्रतिशत हो गई थी।  राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों के अनुसार, इस साल नवंबर महीने में खाद्य मुद्रास्फीति 1.87 प्रतिशत रही जो इससे पिछले महीने में 0.85 प्रतिशत थी। भारतीय रिजर्व बैंक द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा तय करते समय मुख्य रूप से खुदरा महंगाई दर पर गौर करता है। उसका मानना है कि मुद्रास्फीति का आंकड़ा चालू वित्त वर्ष की बची हुई अवधि में ऊंचा रहेगा क्योंकि तुलनात्मक आधार का प्रभाव अब प्रतिकूल हो गया है

पिछले महीने दिवाली के मौके पर केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी में कटौती का फैसला लिया था। जिसके बात राज्य सरकारों की तरफ से भी पेट्रोल और डीजल में वैट की कटौती हुई थी। आरबीआई बुधवार को लगातार नौवीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करने का ऐलान किया था। रेपो रेट 4 फीसदी पर स्थिर है। मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी के 6 सदस्यों में से 5 से पॉलिसी रेट को मौजूदा लेवल पर बनाए रखने का समर्थन किया था।

2021-22 में रियल जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 9.5%

भारतीय रिज़र्व बैंक(RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि 2021-22 में रियल जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 9.5% पर बनाए रखा गया है। RBI ने हालांकि फिस्कल ईयर 2022 की तीसरी तिमाही के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान पहले के 6.8 फीसद से घटाकर 6.6 फीसद कर दिया है। इसके साथ ही फिस्कल ईयर 2022 की चौथी तिमाही के लिए GDP का अनुमान 6.1 फीसद से घटाकर 6 फीसद कर दिया है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े