Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़resin adhesives makes investors crorepati 10000 bacame 1-25 cr

₹10,000 ने निवेशकों को बनाया करोड़पति, कंपनी पर नहीं है कोई कर्ज

शेयर बाजार में निवेशकों को हमेशा सलाह ही दी जाती है कि अच्छे स्टॉक पर दांव लगाकर रिटर्न का इंतजार करना चाहिए। गुजरात की सिंथेटिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी resin adhesives ने इस बात को सच साबित किया है।

Tarun Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 21 March 2023 02:05 PM
हमें फॉलो करें

Multibagger Stock: शेयर बाजार में निवेशकों को हमेशा सलाह ही दी जाती है कि अच्छे स्टॉक पर दांव लगाकर रिटर्न का इंतजार करना चाहिए। गुजरात की सिंथेटिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी resin adhesives ने इस बात को सच साबित किया है। महज 10,000 रुपये के निवेश ने इंवेस्टर्स को करोड़पति बना दिया है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में पिछले 15 सालों के दौरान 1,25,539 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। 

कर्ज मुक्त कंपनी resin adhesives के एक शेयर का भाव मार्च 2008 में 0.89 पैसा था। जोकि 17 मार्च 2023 को 1114 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। तब जिस किसी निवेशक ने resin adhesives में 10,000 रुपये का निवेश किया होगा उनका रिटर्न बढ़कर 1.25 रुपये हो गया है। निवेशकों के लिए अच्छी बात यह है कि वित्त वर्ष 22 में कंपनी के सेल्स में 35 प्रतिशत और नेट प्रॉफिट में 50 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। 

निवेशकों के लिए पिछला एक साल कैसा रहा है? 

resin adhesives के शेयरों में पिछले एक साल के दौरान 80 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, निवेशकों के लिए पिछला 6 महीना बहुत अच्छा नहीं रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 32 प्रतिशत तक लुढ़क गया है। गिरावट का यह सिलसिला पिछले एक महीने से भी जारी है। इस दौरान कंपनी के शेयर 12 प्रतिशत के करीब टूट हैं। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 1818.45 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो 606.67 रुपये प्रति शेयर है। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें