Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Relief Tuesday up election 2022 New rates of petrol and diesel released Rs 77 and 13 piasa per liter diesel is being sold in Port Blair - Business News India

राहत भरा मंगलवार: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, 77.13 रुपये लीटर डीजल बिक रहा पोर्ट ब्लेयर में और 95.26 रुपये राजस्थान में

Petrol Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर आज एक और मंगलवार राहतभरा रहा। पेट्रोल-डीजल के नए रेट आज सुबह 6 बजे जारी हुए। आईओसी के नए रेट के मुताबिक आज भी देश में सबसे सस्ता...

राहत भरा मंगलवार: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, 77.13 रुपये लीटर डीजल बिक रहा पोर्ट ब्लेयर में और 95.26 रुपये राजस्थान में
Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 11 Jan 2022 06:18 AM
हमें फॉलो करें

Petrol Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर आज एक और मंगलवार राहतभरा रहा। पेट्रोल-डीजल के नए रेट आज सुबह 6 बजे जारी हुए। आईओसी के नए रेट के मुताबिक आज भी देश में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल पोर्ट ब्लेयर में तो सबसे महंगा राजस्थान के श्रीगंगानगर में है।  जबकि,  महानगरों में मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा 109.98 रुपये लीटर और दिल्ली में सबसे सस्ता 95.41 रुपये है। वहीं पटना में पेट्रोल कोलकाता (104.67), चेन्नई  (101.40 ) और बेंगलुरु (100.58)  से भी महंगा है।

पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट

स्रोत: आईओसी

पेट्रोल-डीजल के भाव पर लगता है चुनावी दांव 

5 राज्यों में चुनावी बिगुल फुंक चुका है और पेट्रोल-डीजल के भाव पर चुनावी दांव लगना तय है। आज 69वें दिन ईंधन के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। चुनावों को देखते हुए तेल के दाम घट तो सकते हैं पर बढ़ने की संभावना कम ही नजर आ रही है। पहले की तरह इस बार भी चुनाव के बाद ही पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम में बढ़ोतरी होगी।

अगर पिछले साल की बात करें तो पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आखिरी बार 27 फरवरी को बढ़ोतरी की गई थी। 15 अप्रैल का आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव हुआ था। बंगाल में 29 अप्रैल को आखिरी चरण का चुनाव हुआ था और 2 मई को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गए थे। इससे पहले दो महीने से भी ज्यादा दिनों तक इसके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। हालांकि बीते मार्च-अप्रैल के दौरान डीजल के दाम में चार दिन कटौती हुई। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें