ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessRelief Tuesday New rates of petrol and diesel released today 26 Sep 2023 the cheapest oil is below Rs 80 per liter

राहतभरा मंगलवार: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, आज सबसे सस्ता तेल 80 रुपये प्रति लीटर के नीचे

Petrol Price 26 September: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं। आज 498वें दिन भी दोनों ईंधन के दाम स्थिर हैं। कच्चा तेल 95 डॉलर प्रति बैरल की ओर बढ़ रहा है। इसके बावजूद सबसे सस्ता तेल 80 से नीचे है।

राहतभरा मंगलवार: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, आज सबसे सस्ता तेल 80 रुपये प्रति लीटर के नीचे
Drigraj Madheshiaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 26 Sep 2023 06:35 AM
ऐप पर पढ़ें

Petrol Diesel Price 26 September 2023: कच्चे तेल के दाम एक बार फिर 95 डॉलर प्रति बैरल की ओर बढ़ने लगे हैं। इस बीच सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दी हैं। आज पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज 498वें दिन भी राहत है। देश में सबसे सस्ता तेल ₹79.74  प्रति लीटर है। जबकि, कच्चे तेल का भाव 94 डॉलर प्रति बैरल को पार करने के बाद घटकर 93.05 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये लीटर और डीजल 94 रुपये 27 पैसे है। जबकि, राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल  ₹96.72 लीटर व डीजल ₹89.62 पर स्थिर है।

दूसरी ओर कच्चे तेल के दाम एक बार फिर 95 डॉलर प्रति बैरल के नजदीक पहुंच गया है। ब्लूबर्ग एनर्जी के मुताबिक ब्रेंट क्रूड का नवंबर वायदा 93.17 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड का नवंबर वायदा 89.67 डॉलर प्रति बैरल हो गया है।

कई राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये लीटर: आज भी पेट्रोल कई राज्यों में 100 रुपये लीटर से पार है। ओडिशा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में डीजल 100 रुपये से ऊपर बिक रहा है। तमिलनाडु आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार,केरल, महाराष्ट्र,  तेलंगाना, सिक्किम, झारखंड, कर्नाटक, पंजाब, मणिपुर,पश्चिम बंगाल और राजस्थान के सभी जिलों में पेट्रोल 100 रुपये के पार है।

यह भी पढ़ें: LPG सस्ता करने के बाद मोदी सरकार देने जा रही एक और बड़ा तोहफा, मिडिल क्लास को होगा फायदा

इन शहरों में पेट्रोल के रेट 100 के पार

  •  इंदौर में पेट्रोल के रेट 108.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.94 रुपये है। 
  • पटना में पेट्रोल 107.24 और डीजल  94.04 रुपये प्रति लीटर है।
  • जयपुर में पेट्रोल 108.48 और डीजल 93.72 रुपये लीटर बिक रहा है।
  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये वहीं, डीजल 94.27 रुपये लीटर के रेट से बिक रहा है।
  • चेन्नई में पेट्रोल के रेट 102.63 रुपये और डीजल के भाव 94.24 रुपये है।

यहां पेट्रोल 100 के नीचे

  • गाजियाबाद में एक लीटर पेट्रोल 96.50 रुपये और डीजल  89.68 रुपये है।
  • अमृतसर  में पेट्रोल 98.74 और डीजल 89.04 रुपये लीटर बिक रहा है।
  • दिल्ली में पेट्रोल  ₹96.72 लीटर व डीजल ₹89.62 पर स्थिर है।
  • गुजरात के अहमदाबाद में पेट्रोल 96.42 रुपये और डीजल 92.17 रुपये लीटर है। 
  • दिल्ली-एनसीआर के नोएडा में पेट्रोल के रेट 96.79 और डीजल 89.96 रुपये है।

यह भी पढ़ें:  LPG के बाद अब पेट्रोल-डीजल होगा सस्ता! 3 से 5 रुपये तक घट सकते हैं रेट

  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 और डीजल 84.26 रुपये लीटर है।
  • हरियाणा के फरीदाबाद में पेट्रोल 97.49 रुपये और डीजल 90.35 रुपये प्रति लीटर है। 
  • उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये लीटर है।  

स्रोत: IOC  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें