ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessRelief Thursday New rates of petrol and diesel released petrol in Delhi is cheaper by Rs 8 from today diesel Rs 86 point 67 a liter Business News India

राहत भरा गुरुवार: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, दिल्ली में पेट्रोल आज से 8 रुपये सस्ता, डीजल 86.67 रुपये लीटर

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं। आज 2 दिसंबर गुरुवार को दिल्ली वालों पर राहत की बारिश हुई है। पेट्रोल 8 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है। डीजल के दाम में कोई बदलाव...

राहत भरा गुरुवार: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, दिल्ली में पेट्रोल आज से 8 रुपये सस्ता, डीजल 86.67 रुपये लीटर
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 02 Dec 2021 06:23 AM
ऐप पर पढ़ें

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं। आज 2 दिसंबर गुरुवार को दिल्ली वालों पर राहत की बारिश हुई है। पेट्रोल 8 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है। डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं, देश भर में  पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर यह राहत भरा 28वां दिन है, जब दाम नहीं बढ़े। तमाम राज्यों के बाद सोमवार को दिल्ली सरकार ने भी पेट्रोल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) की कटौती करने की घोषणा की। इस वजह से राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 8 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो हुआ है। दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर वैट को 30% से घटाकर 19.40% कर दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। 

बाकी राज्यों में दाम स्थिर

पिछली बार पश्चिम बंगाल में चुनाव को देखते हुए लंबे समय तक ईंधन के रेट स्थिर रहे और अब एक बार फिर वैसा ही पैटर्न देखने को मिल रहा है। अगले साल उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत 5 राज्यों में चुनाव होने हैं, ऐसे में बहुत हद तक संभव है कि अप्रैल 2022 तक पेट्रोल-डीजल के रेट न बढ़े, यानी तेल सस्ता तो हो सकता है पर महंगा होने की संभावना बेहद कम है।

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज यानी 30 नवंबर 2021 को कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम गिर रहे हैं। अगर गिरावट ऐसी ही रही तो आने वाले दिनों में देश भर में  पेट्रोल-डीजल 5 रुपये तक सस्ते हो सकते हैं। 

देखें सबसे सस्ता और महंगा तेल किस राज्य में

राजधानी दिल्ली में देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के पंप पर गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिके रहे। वैट की अलग-अलग दरों की वजह से राजस्थान में जहां 112 रुपये प्रति लीटर बिका रहा है तो वहीं, पोर्ट ब्लेयर में एक लीटर पेट्रोल के लिए महज 82.96 रुपये ही खर्च होंगे। 

यह भी पढ़ें: ट्विटर के नए सीईओ होंगे पराग अग्रवाल, जानें कौन है यह आईआईटी बॉम्बे का पूर्व छात्र, जो मौजूदा जैक डोर्सी का स्थान लेगा

अगर डीजल की बात करें तो पोर्टब्लेयर में 77.13 रुपये तो श्रीगंगानगर में 95.26 रुपये प्रति लीटर है। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.98 और डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.67 व डीजल 89.79 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 101.40 रुपये लीटर है तो डीजल 91.43 रुपये लीटर है।

मुख्य शहरों में आज इस रेट पर बिक रहा पेट्रोल-डीजल

 

शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर)

डीज़ल (रुपये/लीटर)

श्रीगंगानगर 112.11 95.26
पोर्ट ब्लेयर 82.96 77.13
जयपुर 107.06 90.70
दिल्ली 95.41 86.67
मुंबई 109.98 94.14
चेन्नई 101.40 91.43
कोलकाता 104.67 89.79
भोपाल 107.23 90.87
रांची 98.52 91.56
बेंगलुरु 100.58 85.01
पटना 105.90 91.09
चंडीगढ़ 94.23 80.90
लखनऊ 95.28 86.80
नोएडा 95.51 87.01

स्रोत: आईओसी

हर सुबह होती तय होती हैं कीमतें

दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें