Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Relief Monday no change in petrol diesel prices 8th consecutive day today - Business News India

राहत भरा सोमवार: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 8वें दिन भी शांति

Petrol Diesel Price Today 13th Sep 2021: सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 8वें दिन कोई बदलाव नहीं हुआ। दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर पर...

राहत भरा सोमवार: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 8वें दिन भी शांति
Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 13 Sep 2021 06:42 AM
हमें फॉलो करें

Petrol Diesel Price Today 13th Sep 2021: सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 8वें दिन कोई बदलाव नहीं हुआ। दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर पर रहा। आखिरी बार 5 सितंबर को बदलाव हुआ था, जब देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल 15 पैसे तक सस्ते हुए थे। अभी भी पेट्रोल कई शहरों में 100 के पार है।

देखें देश के प्रमुख शहरों में आज किस भाव पर बिक रहा पेट्रोल और डीजल...

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर 113.07 102.31
इंदौर 109.67 97.49
भोपाल 109.63 97.43
जयपुर 108.13 97.76
मुंबई 107.26 96.19
पुणे 106.82 94.3
बेंगलुरु 104.7 94.04
पटना 103.79 94.55
कोलकाता 101.62 91.71
दिल्ली 101.19 88.62
चेन्नई 98.96 93.26
नोएडा 98.52 89.21
लखनऊ 98.3 89.02
आगरा 98.06 88.77
चंडीगढ़ 97.4 88.35
रांची 96.21 93.57

स्रोत: IOC

हर सुबह होती तय होती हैं कीमतें

दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। 

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें