Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Reliance Jio Welcome offer to premium customer Free LED tv and set top box on annual package

Reliance Jio का धांसू प्लान, सालाना प्लान पर फ्री मिलेगा LED TV और सेट टॉप बॉक्स 

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की 42वें सालाना जनरल मीटिंग में मुकेश अंबानी ने जियो गीगा फाइबर और जियो सेट टॉप बॉक्स को लेकर अहम घोषणाएं की थी। आज 5 सितंबर को जियो गीगा फाइबर और सेट टॉप बॉक्स...

Sheetal Tanwar लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 6 Sep 2019 11:06 AM
हमें फॉलो करें

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की 42वें सालाना जनरल मीटिंग में मुकेश अंबानी ने जियो गीगा फाइबर और जियो सेट टॉप बॉक्स को लेकर अहम घोषणाएं की थी। आज 5 सितंबर को जियो गीगा फाइबर और सेट टॉप बॉक्स लॉन्च होगा। रिलायंस जियो वेलकम ऑफर के तहत शुरुआत ग्राहकों को सालाना पैकेज लेने पर फ्री सेट टॉप बॉक्स और LED टीवी देने का ऑफर दिया था।उन्होंने घोषणा की जियो गीगा फाइबर प्लान 700 रुपये से शुरू होंगे। 

मिलेगी ये सर्विस
मुकेश अंबानी ने कहा कि होम ब्रॉडबैंड सर्विस जियो गीगाफाइबर के साथ ग्राहकों को 1GBPS तक की ब्रॉडबैंड स्पीड, लैंडलाइन फोन, अल्ट्रा हाई डिफिनिशन इंटरटेनमेंट, वर्चुअल रियलिटी कंटेंट, मल्टी-पार्टी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वॉयस इनेबल्ड वर्चुअल असिस्टेंट, इंटरेक्टिव गेमिंग, होम सिक्योरिटी और स्मार्ट होम सॉल्यूशन्स जैसी सुविधा मिलेगी।

जियो सेट टॉप बॉक्स 
मुकेश अंबानी ने जियो फाइबर सर्विस में सेट टॉप बॉक्स की घोषणा की। इस सेट टॉप बॉक्स में सभी गेमिंग कंट्रोलर्स के साथ O लैटेंसी गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स ऑनलाइन शॉपिंग, एजुकेशन और इंटरटेनमेंट को वीआर हेडसेट के जरिए अनुभव ले सकते हैं।  5 सिंतबर शाम को आज लॉन्च होगा जियो गीगा फाइबर लॉन्च होगा।


- गीगाफाइबर, 100MBPS की स्पीड से शुरू होकर और 1GBPS तक की स्पीड में उपलब्ध होगा। 
- जियोफाबर के प्लान्स 700 रुपये से शुरू होकर 10,000 रुपये तक के होंगे। 
- यहां वॉयस कॉल्स फ्री मिलेंगे। 
- जियो फाबइर के साथ OTT ऐप्स का ऐक्सेस मिलेगा।
- प्रीमियम जियो फाइबर कस्टमर्स को पहले दिन ही घर में मूवी देखने का विकल्प मिलेगा। 

इंटरनेशनल कॉल 
यूजर्स को अनलिमिटेड अमेरिका, कनाडा पैक 500 रुपये प्रति महीने की कीमत में मिलेंगे।

जियो वेलकम ऑफर
मीटिंग के दौरान जियोफाइबर वेलकम ऑफर की भी घोषणा की गई। वेलकम ऑफर के तहत जियो के फॉरएवर सालाना प्लान लेने वाले ग्राहकों को 4K एचडी टीवी सेट और 4K सेटटॉप बॉक्स मुफ्त मिलेगा।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें