Hindi NewsBusiness NewsReliance Jio said that if ICU service closing will be late it will affect service

Jio का बड़ा बयान, कहा- आईयूसी को समाप्त करने में देरी से सेवाएं प्रभावित होंगी

रिलायंस जियो ने शुक्रवार को कहा कि कॉल जोड़ने पर लग रहे शुल्क (आईयूसी) को समाप्त करने के निर्णय को जनवरी 2020 के बाद टाला गया तो इससे किफायती दूरसंचार सेवाओं प्रभावित होंगी। कंपनी का कहना है कि...

Jio का बड़ा बयान, कहा- आईयूसी को समाप्त करने में देरी से सेवाएं प्रभावित होंगी
Sheetal Tanwar एजेंसी, नई दिल्लीFri, 15 Nov 2019 06:46 PM
हमें फॉलो करें

रिलायंस जियो ने शुक्रवार को कहा कि कॉल जोड़ने पर लग रहे शुल्क (आईयूसी) को समाप्त करने के निर्णय को जनवरी 2020 के बाद टाला गया तो इससे किफायती दूरसंचार सेवाओं प्रभावित होंगी। कंपनी का कहना है कि नि:शुल्क वॉयस कॉल जैसी किफायती सेवाओं के कारण उपभोक्ताओं को फायदा हुआ है।

रिलायंस जियो के निदेशक महेंद्र नाहटा ने कहा कि अब इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल का अनुपात लगभग बराबर हो चुका है, ऐसे में कोई कारण नहीं है कि बिल एंड कीप व्यवस्था के क्रियान्वयन को टाला जाए। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा आईयूसी मुद्दे पर आयोजित खुले सत्र में नाहटा ने कहा कि

एयरटेल ने 4जी नेटवर्क का विस्तार किया है और वोडाफोन आइडिया भी ऐसा करने की बातें कर रही हैं। उन्होंने कहा, हम नफा या नुकसान पर विचार नहीं कर रहे हैं, बल्कि सिद्धांतों के आधार पर इसका विरोध कर रहे हैं। कहीं दूर बैठकर सरकार या नियामक के निर्णय की आलोचना करना हमारी समझ से बाहर है। अत: हमने जो बिंदु उठाये हैं, उनके बारे में निर्णय लिये जाएं।वोडाफोन आइडिया के एक अधिकारी ने कॉल जोड़ने पर लगने वाले शुल्क को जारी रखने की पैरवी की। भारती एयरटेल ने भी कॉल जोड़ने पर लगने वाले शुल्क को शून्य करने का विरोध किया। कंपनी ने बिल एंड कीप व्यवस्था को कम से कम तीन साल के लिए टालने की मांग की।
EPFO ने करोड़ों कर्मचारियों को दी बड़ी खुशखबरी, PF को लेकर किया ये ऐलान

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें