reliance jio rs 349 plan gives 84 GB data and airtel same plan gives 56GB data Jio का 349 रुपये का प्लान, 84GB डेटा के साथ मिलेंगे ये फायदे, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़reliance jio rs 349 plan gives 84 GB data and airtel same plan gives 56GB data

Jio का 349 रुपये का प्लान, 84GB डेटा के साथ मिलेंगे ये फायदे

कोरोनाकाल में जब ज्यादातर लोग घर में रह रहे हैं और जरूरी काम पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं। घर में रहकर वर्क फ्रॉम होम करने के अलावा ऑनलाइन फिल्में, सीरीज और सीरियल देख रहे हैं। ऐसे ही लोगों के लिए...

Sheetal Tanwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 21 Aug 2020 12:47 PM
share Share
Follow Us on
Jio का 349 रुपये का प्लान, 84GB डेटा के साथ मिलेंगे ये फायदे

कोरोनाकाल में जब ज्यादातर लोग घर में रह रहे हैं और जरूरी काम पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं। घर में रहकर वर्क फ्रॉम होम करने के अलावा ऑनलाइन फिल्में, सीरीज और सीरियल देख रहे हैं। ऐसे ही लोगों के लिए टेलिकॉम कंपनियां सस्ते ज्यादा जीबी डेटा वाले प्लान ऑफर कर रही हैं। रिलायंस जियो और एयरटेल के ऐसे ही ज्यादा जीबी डेटा वाले सस्ते प्लान हैं।

जियो का 349 रुपये का प्लान

जियो के 349 रुपये वाले प्लान में रोजाना 3 जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान में ग्राहकों को कुल 84 जीबी का डेटा मिलेगा। हर रोज मिलने वाले 3 जीबी डेटा को इस्तेमाल करने के बाद स्पीड 64 केबीपीएस हो जाएगी। इसमें अनलिमिटेड कॉल, 100 एसएमएस फ्री और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा। हालांकि, इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है।

एयरटेल का 349 रुपये का प्लान

एयरटेल भी 349 रुपये का प्लान ऑफर कर रहा है। हालांकि, इसमें मिलने वाले फायदे जियो की तुलना में थोड़े कम है। इस प्लान के तहत ग्राहकों को 2 जीबी डेटा मिल रहा है, जबकि जियो में 3 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। एयरटेल 349 रुपये के डेटा प्लान में 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रहा है। इसके अलावा अमेजन प्राइम और एयरटेल एक्स्ट्रीम का सब्सक्रिप्शन भी दे रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिन की है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।