reliance jio rs 329 plan give 84 days validity airtel vodafone gives same plan in rs379 Jio का 329 रुपये का प्लान, 84 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेंगे ये फायदे, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़reliance jio rs 329 plan give 84 days validity airtel vodafone gives same plan in rs379

Jio का 329 रुपये का प्लान, 84 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेंगे ये फायदे

देश की बड़ी टेलिकॉम कंपनी में से एक रिलायंस जियो लंबे वैलिडिटी वाले प्लान ऑफर कर रही है। इसमें ग्राहक रोज 1 जीबी से 3 जीबी रोजाना वाले प्लान चुन सकते हैं। जिन ग्राहकों को डेटा से ज्यादा वैलिडिटी की...

Sheetal Tanwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 Aug 2020 11:55 AM
share Share
Follow Us on
Jio का 329 रुपये का प्लान, 84 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेंगे ये फायदे

देश की बड़ी टेलिकॉम कंपनी में से एक रिलायंस जियो लंबे वैलिडिटी वाले प्लान ऑफर कर रही है। इसमें ग्राहक रोज 1 जीबी से 3 जीबी रोजाना वाले प्लान चुन सकते हैं। जिन ग्राहकों को डेटा से ज्यादा वैलिडिटी की जरूरत होती है वह इन डेटा पैक का विकल्प ले सकते हैं। ऐसे ही यूजर्स के लिए जियो का 329 रुपये का प्लान है जिसमें 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। 

रिलायंस जियो का 329 रुपये का प्लान
रिलायंस जियो का 329 रुपये का प्लान किफायती प्लान में से एक है। 329 रुपये के प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ कुल 6 जीबी डेटा मिलता है। ये प्लान बिना किसी डेली लिमिट के आता है यानी आप 6 जीबी डेटा 6 एक ही दिन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

वोडाफोन और एयरटेल के भी है 84 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान
जियो की तरह ही वोडाफोन और एयरटेल के भी इसी तरह के प्लान है लेकिन कीमत थोड़ी ज्यादा है। एयरटेल और वोडाफोन दोनों का 84 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान 379 रुपये में मिल रहा है। दोनों ही कंपनियां इसमें 6 जीबी डेटा दे रही हैं। इसके अलावा दोनो कंपनी किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का विकल्प दे रहीं हैं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।