Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़reliance jio rs 129 plan gives 2 GB data know plan details

Reliance Jio का सबसे सस्ता प्लान 129 रुपये से शुरू, 56GB डेटा के साथ मिलेंगे ये फायदे

रिलायंस जियो (Reliance Jio) के पास अपने ग्राहकों के लिए 24 दिन से लेकर 1 साल तक की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान मौजूद है। जियो का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 129 रुपये से शुरू है। आइए जानते हैं जियो के...

Sheetal Tanwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 23 Oct 2020 12:51 PM
हमें फॉलो करें

रिलायंस जियो (Reliance Jio) के पास अपने ग्राहकों के लिए 24 दिन से लेकर 1 साल तक की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान मौजूद है। जियो का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 129 रुपये से शुरू है। आइए जानते हैं जियो के 250 रुपये से कम वाले प्लान के बार में और इनमें कितना डेटा मिलता है।

जियो का 129 रुपये का प्लान 
जियो के 129 रुपये वाले प्रीपेड पैक की वैलिडिटी 28 दिन है। इस रिचार्ज पैक में 2 जीबी डेटा कुल डेटा मिलता है। 2 जीबी डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64केबीपीएस रह जाती है। जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड और अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1 हजार मिनट्स मिलते हैं। 

जियो का 149 रुपये का प्लान 
जियो के 149 रुपये वाले रिचार्ज पैक की वैलिडिटी 24 दिन है। ग्राहकों को इस रिचार्ज प्लान में रोजाना 1 जीबी डेटा यानी कुल 24 जीबी डेटा मिलता है। हर दिन मिलने वाले डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64केबीपीएस रह जाती है। इसमें 100 एसएमएस भी ग्राहकों को फ्री मिलते हैं।

जियो का 199 रुपये का प्लान 
जियो के 199 रुपये वाले रिचार्ज पैक की वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्रीपेड पैक में जियो ग्राहकों को हर दिन 1.5 जीबी डेटा के हिसाब से कुल 42 जीबी डेटा मिलता है। जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड और अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1 हजार मिनट्स मिलते हैं। इसमें 100 एसएमएस भी ग्राहकों को फ्री मिलते हैं।

जियो का 249 रुपये का प्लान 
जियो के 249 रुपये वाले रिचार्ज पैक की वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्रीपेड पैक में हर दिन 2 जीबी डेटा के हिसाब से कुल 56 जीबी डेटा मिलता है। जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड और अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1 हजार मिनट्स मिलते हैं। इसमें 100 एसएमएस भी ग्राहकों को फ्री मिलते हैं। साथ ही जियो ऐप्स की सुविधा मिलती है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें