ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessReliance Jio profit up 64 percent

रिलायंस जियो का लाभ बढ़ा 64%, RIL का प्रॉफिट 9.8% बढ़कर हुआ 10,362 करोड़

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) का शुद्ध लाभ 9.8 प्रतिशत बढ़कर 10,362 करोड़ रुपये के नये रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। कंपनी ने इसकी जानकारी दी।  कंपनी ने कहा कि...

रिलायंस जियो का लाभ बढ़ा 64%, RIL का प्रॉफिट 9.8% बढ़कर हुआ 10,362 करोड़
लाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्लीFri, 19 Apr 2019 02:33 PM
ऐप पर पढ़ें

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) का शुद्ध लाभ 9.8 प्रतिशत बढ़कर 10,362 करोड़ रुपये के नये रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। कंपनी ने इसकी जानकारी दी। 

कंपनी ने कहा कि कच्चे तेल के शोधन और पेट्रोरसायन कारोबार के कमजोर प्रदर्शन के बावजूद खुदरा और दूरसंचार क्षेत्र का कारोबार बढ़ने से उसका शुद्ध लाभ बढ़ा है। पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले 9.8 प्रतिशत बढ़कर 10,362 करोड़ रुपये यानी 17.5 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 9,438 करोड़ रुपये यानी 15.9 रुपये प्रति शेयर रहा था। चौथी तिमाही के दौरान कंपनी की आय 19.4 प्रतिशत बढ़कर 1,54,110 करोड़ रुपये रही।

रिलायंस जियो की मार्च 2019 में समाप्त चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 64.7 प्रतिशत बढ़कर 840 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 510 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। तिमाही के दौरान रिलायंस जियो की परिचालन आय 55.8 प्रतिशत बढ़कर 11,106 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो 2017-18 की इसी तिमाही में 7,128 करोड़ रुपये रहा था। पूरे वित्त वर्ष शुद्ध लाभ चार गुना बढ़ा है।

रिलायंस बेचेगी 25% हिस्सेदारी, दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी से चल रही है बातचीत 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें