Reliance Jio के सस्ते नए और पुराने प्लान, ग्राहकों को 30 दिन फ्री सर्विस के साथ मिलेंगे ये फायदे- जानें डिटेल
रिलायंस जियो फाइबर (Reliance JioFiber) ग्राहकों के लिए कंपनी ने हाल में और सस्ते प्लान उतारे थे। रिलायंस जियो ग्राहकों के लिए चार नए प्लान्स लेकर आई। ये प्लान 399 रुपये, 699 रुपये, 999 रुपये और 1,499...
रिलायंस जियो फाइबर (Reliance JioFiber) ग्राहकों के लिए कंपनी ने हाल में और सस्ते प्लान उतारे थे। रिलायंस जियो ग्राहकों के लिए चार नए प्लान्स लेकर आई। ये प्लान 399 रुपये, 699 रुपये, 999 रुपये और 1,499 रुपये के हैं। इन प्लान्स को लॉन्च करने के साथ रिलायंस जियो ने नए ग्राहकों को 30 दिन बिना किसी शर्त के फ्री सर्विस देने का ऐलान किया। आइए जानते हैं रिलायंस जियो के नये और पुराने सभी प्लान की डिटेल के बारे में…
रिलायंस जियो फाइबर का ब्रॉन्ज 399 रुपये का प्लान
जियो फाइबर का ब्रॉन्ज 399 रुपये वाले प्लान में 30 एमबीपीएस (Mbps) की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा इस प्लान पर ग्राहकों को अनिलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का फायदा भी मिलेगा ।
जियो फाइबर प्लान नाम | मासिक किराया (रुपये में) | इंटरनेट स्पीड | डेटा लिमिट | अनलिमिटेड कॉल्स | ओटीटी एप्स |
ब्रॉन्ज | 399 | 30 Mbps | 3,300 GB | शामिल है | N/A |
सिल्वर | 699 | 100 Mbps | 3,300 GB | शामिल है | N/A |
गोल्ड | 999 | 150 Mbps | 3,300 GB | शामिल है | 11 एप्स 1000 रुपये कीमत के |
डायमंड | 1,499 | 300 Mbps | 3,300 GB | शामिल है | 12 एप्स 1500 रुपये कीमत के |
डायमंड प्लस | 2,499 | 500 Mbps | 4000 GB | शामिल है | 12 एप्स 1500 रुपये कीमत के |
प्लेटेनियम | 3,999 | 1 Gbps | 7,500 GB | शामिल है | 12 एप्स 1500 रुपये कीमत के |
टाइटेनियम | 8,499 | 1 Gbps | 15000GB | शामिल है | 12 एप्स 1500 रुपये कीमत के |
सिल्वर 699 रुपये का प्लान
जियो के सिल्वर 699 रुपये वाले प्लान में 100Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है। इसमें भी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का फायदा मिलेगा।
गोल्ड और डायमंड प्लान
गोल्ड 999 रुपये और 1499 रुपये वाले डायमंड प्लान्स में ओटीटी ऐप्स की भरमार है। 999 रुपये में 150 एमबीपीएस स्पीड के साथ 1000 रुपये की कीमत के 11 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। वहीं 1499 रुपये वाले प्लान में 1500 रुपये की कीमत के 12 ओटीटी ऐप्स मिलेंगे। टीवी एंव नेट पर उपलब्ध कार्यक्रमों, फिल्मों और गेमिंग के शौकिनों के लिए यह प्लान्स खासतौर पर डिजाइन किए गए हैं।
डायमंड प्लस प्लान
2,499 रुपये के डायमंड प्लस प्लान ओटीटी ऐप्स की भरमार है। इसमें 300 एमबीपीएस की स्पीड और 12 ओटीटी एप्स मिलते हैं।
मिलेगा एक महीने का फ्री ट्रायल
ग्राहकों को इसमें एक महीने फ्री ट्रायल सर्विस मिलेगी। एक महीने के फ्री ट्रायल के बाद ग्राहक किसी भी एक प्लान का चुन सकते हैं। ‘नए इंडिया का नया जोश’टैरिफ प्लान्स 399 रु प्रतिमाह से शुरू हो कर 1499 रु प्रतिमाह तक हैं। फ्री ट्रायल के बाद ग्राहक जियो फाइबर का कनेक्शन कटवा भी सकता है। इसके लिए कोई भी पैसा नही काटा जाएगा।
मिलेंगे 4 सेट टॉप बॉक्स
साथ ही फ्री ट्रायल के लिए ग्राहक को मिलेगा 4के सेट टॉप बॉक्स और 10ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।