Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Reliance jio fiber and airtel xtreme new and old broadband plan know which plan is better for customer

जियो और एयरटेल के नए और सस्ते प्लान, जानें किसमें मिलेगा ज्यादा फायदा

Jio Fiber vs Airtel Xstream Broadband Plans: रिलायंस जियो फाइबर ने हाल में ही अपने नए सस्ते प्लान उतारे थे जिसमें वह नये ग्राहकों को एक महीने की फ्री सर्विस ऑफर कर रहा है। जियो न्यूनतम 399 रुपये में...

Sheetal Tanwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 11 Sep 2020 10:30 AM
हमें फॉलो करें

Jio Fiber vs Airtel Xstream Broadband Plans: रिलायंस जियो फाइबर ने हाल में ही अपने नए सस्ते प्लान उतारे थे जिसमें वह नये ग्राहकों को एक महीने की फ्री सर्विस ऑफर कर रहा है। जियो न्यूनतम 399 रुपये में प्लान दे रहा है। रिलायंस जियो फाइबर को टक्कर देने कि लिए अब एयरटेल एक्सट्रीम भी नए और सस्ते प्लान लेकर आया है। ब्रॉडबैंड क्षेत्र में बढ़ती प्रतियोगिता को देखते हुए भारती एयरटेल अपने नये ‘अनलिमिटेड’ ब्रॉडबैंड प्लान 499 रुपये में ऑफर कर रहा है। आइए जानते हैं रिलायंस जियो और एयरटेल के नये और पुराने प्लान्स के बारे में सारी डिटेल और ग्राहकों के लिए इसमें से कौनसे प्लान बेहतर रहेंगे।
 

रिलायंस जियो फाइबर के नये और पुराने प्लान की डिटेल.. 
 

जियो फाइबर प्लान नाम मासिक किराया (रुपये में) इंटरनेट स्पीड डेटा लिमिट अनलिमिटेड कॉल्स  ओटीटी एप्स
‌ब्रॉन्ज  399 30 Mbps 3,300 GB शामिल है N/A
सिल्वर 699 100 Mbps 3,300 GB शामिल है N/A
गोल्ड 999 150 Mbps 3,300 GB शामिल है 11 एप्स 1000 रुपये कीमत के
डायमंड 1,499 300 Mbps 3,300 GB शामिल है 12 एप्स 1500 रुपये कीमत के
डायमंड प्लस 2,499 500 Mbps 4000 GB शामिल है 12 एप्स 1500 रुपये कीमत के
प्लेटेनियम 3,999 1 Gbps 7,500 GB शामिल है 12 एप्स 1500 रुपये कीमत के
टाइटेनियम 8,499 1 Gbps 15000GB शामिल है 12 एप्स 1500 रुपये कीमत के

रिलायंस जियो फाइबर का ब्रॉन्ज 399 रुपये का प्लान

जियो फाइबर का ब्रॉन्ज 399 रुपये वाले प्लान में 30 एमबीपीएस (Mbps) की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा इस प्लान पर ग्राहकों को अनिलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का फायदा भी मिलेगा

सिल्वर 699 रुपये का प्लान

 जियो के सिल्वर 699 रुपये वाले प्लान में 100Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है। इसमें भी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का फायदा मिलेगा।

गोल्ड और डायमंड प्लान

गोल्ड 999 रुपये और 1499 रुपये वाले डायमंड प्लान्स में ओटीटी ऐप्स की भरमार है। 999 रुपये में 150 एमबीपीएस स्पीड के साथ 1000 रुपये की कीमत के 11 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। वहीं 1499 रुपये वाले प्लान में 1500 रुपये की कीमत के 12 ओटीटी ऐप्स मिलेंगे। टीवी एंव नेट पर उपलब्ध कार्यक्रमों, फिल्मों और गेमिंग के शौकिनों के लिए यह प्लान्स खासतौर पर डिजाइन किए गए हैं।

डायमंड प्लस प्लान

2,499 रुपये के डायमंड प्लस प्लान ओटीटी ऐप्स की भरमार है। इसमें 300 एमबीपीएस की स्पीड और 12 ओटीटी एप्स मिलते हैं।

मिलेगा एक महीने का फ्री ट्रायल

ग्राहकों को इसमें एक महीने फ्री ट्रायल सर्विस मिलेगी। एक महीने के फ्री ट्रायल के बाद ग्राहक किसी भी एक प्लान का चुन सकते हैं।नए इंडिया का नया जोशटैरिफ प्लान्स 399 रु प्रतिमाह से शुरू हो कर 1499 रु प्रतिमाह तक हैं। फ्री ट्रायल के बाद ग्राहक जियो फाइबर का कनेक्शन कटवा भी सकता है। इसके लिए कोई भी पैसा नही काटा जाएगा। साथ ही फ्री ट्रायल के लिए ग्राहक को मिलेगा 4के सेट टॉप बॉक्स और 10ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

एयरटेल के नये और पुराने प्लान

एयरटेल एक्सट्रीम प्लान (रुपये में) इंटरनेट स्पीड डेटा लिमिट अनलिमिटेड कॉल्स ओटीटी एप्स
499 40 Mbps 3,300 GB शामिल है एयरटेल एक्सट्रीम सब्सक्रिप्शन
799 100 Mbps 3,300 GB शामिल है एयरटेल एक्सट्रीम सब्सक्रिप्शन
999 200 Mbps 3,300 GB शामिल है एयरटेल एक्सट्रीम, डिज्नी प्लस, हॉटस्टार, अमेजन, जी5 सब्सक्रिप्शन
1,499 300 Mbps 3,300 GB शामिल है एयरटेल एक्सट्रीम, डिज्नी प्लस, हॉटस्टार, अमेजन, जी5 सब्सक्रिप्शन
3,999 1 Gbps 3,300 GB शामिल है एयरटेल एक्सट्रीम, डिज्नी प्लस, हॉटस्टार, अमेजन, जी5 सब्सक्रिप्शन

एयरटेल का 499 रुपये का प्लान


कंपनी का शुरुआती प्लान 499 रुपये से शुरू है। एयरटेल ने 799, 999 और 1,400 रुपये के प्लान उतारे हैं। एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर प्लान 3,999 रुपये के एयरटेल एक्सट्रीम बॉक्स से कोई भी टीवी स्मार्ट टीवी बन सकता है। सभी प्लान्स में अनलिमिटेड फोन कॉल्स, एयरटेल एक्ट्रीम 4K TV box मिलेगा। इसमें से 1,500 वापिस भी हो जाएंगे। इसमें ग्राहकों को 550 चैनल्स मिलेंगे। महंगे प्लान में अमेजन प्राइम, डिज्नी हॉटस्टार, जी5 का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा।

 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें