Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Reliance Industries market capitalization crosses Rs1150000 crore

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 11.5 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का कुल बाजार पूंजीकरण सोमवार को 11.5 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया। कंपनी के शेयरों का दाम बढ़ने से बाजार पूंजीकरण में वृद्धि हुई है। बंबई शेयर बाजार...

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 11.5 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा
Drigraj Madheshia एजेंसी, नई दिल्लीMon, 6 July 2020 01:54 PM
हमें फॉलो करें

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का कुल बाजार पूंजीकरण सोमवार को 11.5 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया। कंपनी के शेयरों का दाम बढ़ने से बाजार पूंजीकरण में वृद्धि हुई है। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) के संवेदी सूचकांक में बड़ा वजन रखने वाले आरआईएल का शेयर कारोबार के दौरान 2.55 प्रतिशत बढ़कर 1,833.10 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया।  

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में भी इसका शेयर मूल्य 2.55 प्रतिशत बढ़कर 1,833.50 रुपये के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया।  सोमवार को प्रात: के कारोबार में आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 26,150.05 करोड़ रुपये बढ़कर 11,59,318.60 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।  देश की सबसे बड़ी कंपनी का बाजार पूंजीकरण पिछले महीने पहली बार 11 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े का पार कर गया था।

बता दें पिछले हफ्ते सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,37,508.61 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। सबसे अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और रिलायंस इंडस्ट्रीज रहीं। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 850.15 अंक या 2.41 प्रतिशत के लाभ में रहा। समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 31,294.89 करोड़ रुपये बढ़कर 8,25,149.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।  

गौरतलब है कि अमेरिका की मल्टीनेशनल कंपनी इंटेल के रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो प्लैटफॉर्म्स में 1894.50 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा के बाद यह पहला मौका है कि मुकेश अंबानी की इस कंपनी का मार्केट कैप 11.5 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार गया। इंटेल जियो में 0.39 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। बता दें इंटेल दुनिया में कम्प्यूटर चिप बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। करीब तीन महीने में​ रिलायंस जियो में विदेशी कंपनियों द्वारा यह 12वां निवेश है। इसके पहले फेसबुक, सिल्वर लेक पार्टनर्स, विस्टा, जनरल अटलांटिक,केकेआर, मुबाडाला, सिल्वर लेक, ADIA, TPG, L Catterton, PIF ने ​जियो में निवेश किया है। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें