Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Reliance Industries Limited Create Histotry After rights issue listed RIL Market Cap Near 11 Lakh Crore

रिलायंस ने राइट्स इश्यू शेयरों की धमाकेदार लिस्टिंग के साथ रचा इतिहास, मार्केट कैप 11 लाख करोड़ के करीब

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के राइट इश्यू के सोमवार (15 जून) को धमाकेदार एंट्री के साथ इतिहास रचा और कंपनी का बाजार पूंजीकरण अब तक के सर्वकालीन शिखर 10.92 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया।...

Rakesh Kumar लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 15 June 2020 06:06 PM
हमें फॉलो करें

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के राइट इश्यू के सोमवार (15 जून) को धमाकेदार एंट्री के साथ इतिहास रचा और कंपनी का बाजार पूंजीकरण अब तक के सर्वकालीन शिखर 10.92 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। सोमवार को कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में रिलायंस के शेयर ने अब तक के रिकॉर्ड भाव 1626.95 रुपए के स्तर को छुआ। रिलायंस का बाजार पूंजीकरण अब 11 लाख करोड़ रुपए से मात्र आठ हजार करोड़ रुपए दूर सोमवार को 10 लाख 92 हजार करोड़ रुपए हो गया।

देश में सूचीबद्ध कोई कंपनी 11 लाख करोड़ का मार्केट कैप आंकड़ा आजतक नहीं छू सकी है। सोमवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर रिलायंस के दो करोड़ 45 लाख शेयरों की खरीद फरोख्त हुई। शेयर 1612.30 रुपए पर बंद हुआ। राइट इश्यू ने सूचीबद्ध होने के सभी पूर्व अनुमानों को गलत साबित किया। रिलायंस के आंशिक भुगतान शेयरों की सोमवार को धमाकेदार लिस्टिंग हुई। शेयर 690 रुपए के भाव पर खुला और 710.65 रु के उच्चतम स्तर को छुआ। बाजार बंद होने पर रिलायंस के आंशिक भुगतान शेयर का भाव 698 रुपए था। रिलायंस के आंशिक शेयरों में डिलीवरी 59.93 फीसदी देखी गई। अधिक डिलीवरी को बाजार में निवेशकों के भरोसे के तौर पर देखा जाता है।

विश्लेषक रिलायंस राइट्स इश्यू की शानदार लिस्टिंग की उम्मीद जता रहे थे। एक्सपर्ट का मानना था कि यह 600 से 650 रुपए के भाव पर लिस्ट हो सकता है,पर इसने सभी पूर्व अनुमानों को झुठलाकर जोरदार तरीके से बाजार में एंट्री की। रिलायंस राइट्स इश्यू के तहत शेयरधारकों को आरआईएल ने 15 शेयरों पर एक शेयर आवंटित किया है। इसके लिए दस रुपए शेयर का दाम 1247 रुपए प्रीमियम के साथ 1257 रुपए रखा गया था।

आवेदन पत्र के साथ शेयरधारकों को 25 फीसदी यानी 314.25 रुपए चुकाने थे। बाकी बची रकम दो किस्तों में 25 प्रतिशत अगले वर्ष मई और शेष 50 प्रतिशत नवंबर में चुकानी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों से अलग आंशिक भुगतान शेयर रिलायंसपीपी के नाम से शेयर बाजारों में लिस्ट हुए हैं। इसके लिए एक अलग आईएसआईएन नंबर आईएन9002ए01024 भी जारी किया गया है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें