ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Businessreliance communications share crash 99 percent price is 1 rs now hit upper circuit Business News India

99% टूटकर ₹1 पर आया यह शेयर, अब लग रहा अपर सर्किट, खरीदने की मची लूट

सेंसेक्स के मुकाबले इस शेयर ने दो साल में 53 फीसदी, एक साल में 51 फीसदी और छह महीने में 46 फीसदी तक लुढ़क चुका है। बता दें कि यह अनिल अंबानी की कंपनी है। इस टेलीकॉम कंपनी पर भारी कर्ज है।

99% टूटकर ₹1 पर आया यह शेयर, अब लग रहा अपर सर्किट, खरीदने की मची लूट
Varsha Pathakलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 04 Jun 2023 04:55 PM
ऐप पर पढ़ें

Reliance Communications Share: लंबे समय से सुस्त पड़े टेलीकॉम सेक्टर की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर में अचानक से तेजी आई है। पिछले दो कारोबारी दिन से इस शेयर में अपर सर्किट लग रहा है। इन्सॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस से गुजर रही इस कंपनी का शेयर 1.26 रुपये पर है। शुक्रवार को यह एक दिन पहले के मुकाबले 5% की तेजी के साथ बंद हुआ।

कंपनी के तिमाही नतीजे
हाल ही में रिलायंस कम्युनिकेशंस ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इस तिमाही में कंपनी की नेट सेल्स 85 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले की इसी तिमाही के मुकाबले 4.94% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मार्च तिमाही में यह 81 करोड़ रुपये था। तिमाही में कंपनी का नेट लॉस 1,625 करोड़ रुपये था। एक साल पहले की मार्च तिमाही के मुकाबले इसमें 10.02% का ग्रोथ है। यह मार्च 2022 की तिमाही में 1,477 करोड़ रुपये था। 

ये पढ़ें- ₹155 तक जाएगा यह शेयर, ब्रोकरेज ने कहा-खरीदो, दिग्गज निवेशक का भी दांव

99% टूट चुका यह शेयर
पिछले कुछ दिनों से शेयर में भले ही तेजी हो लेकिन लॉन्ग टर्म में यह 99 फीसदी तक टूट चुका है। साल 2007 में 760 रुपये के स्तर तक जा चुका यह शेयर अब गिरकर 1 रुपये पर आ गया है। सेंसेक्स के मुकाबले इस शेयर ने दो साल में 53 फीसदी, एक साल में 51 फीसदी और छह महीने में 46 फीसदी तक लुढ़क चुका है। बता दें कि यह अनिल अंबानी की कंपनी है। इस टेलीकॉम कंपनी पर भारी कर्ज है और इस वजह से कंपनी दिवालिया प्रक्रिया से भी गुजर रही है। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।