ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessReliance Capital share huge down from 2770 rupees to 11 rupees now anil ambani firm 28 sept held on AGM Business News India

₹2770 से टूटकर ₹11 पर आया यह शेयर, अब होने वाली है अहम मीटिंग, रॉकेट बना शेयर, निवेशक मालामाल

अनिल अंबानी (Anil ambani) की कंपनी रिलायंस कैपिटल के शेयरों (Reliance Capital share) में तेजी का सिलसिला जारी है। कई दिनों तक ट्रेडिंग बंद रहने के बाद जब 28 अगस्त से शेयरों की खरीद-बिक्री शुरू हो गई।

₹2770 से टूटकर ₹11 पर आया यह शेयर, अब होने वाली है अहम मीटिंग, रॉकेट बना शेयर, निवेशक मालामाल
Varsha Pathakलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 07 Sep 2023 01:26 PM
ऐप पर पढ़ें

अनिल अंबानी (Anil ambani) की कंपनी रिलायंस कैपिटल के शेयरों (Reliance Capital share) में तेजी का सिलसिला जारी है। कई दिनों तक ट्रेडिंग बंद रहने के बाद जब 28 अगस्त को शेयरों की खरीद-बिक्री शुरू हुई तब से खूब खरीदारी हो रही है। सप्ताह के चौḤथे कारोबारी दिन रिलायंस कैपिटल के शेयर की कीमत करीब 4 प्रतिशत की तेजी के साथ 11.70 रुपये पर पहुंच गई। 

2770 रुपये थी कीमत
एक हफ्ते के दौरान रिलायंस कैपिटल के शेयरों में बीएसई इंडेक्स के मुकाबले 23% की तेजी आई है। इस दौरान कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट भी लगा है। साल-दर-दिन आधार पर शेयरों ने 28% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, ओवरऑल यह शेयर बुरी तरह टूटा है। सिर्फ 5 साल की अवधि में शेयर 97% टूट चुका है। बता दें कि शेयर की कीमत साल 2008 में 2770 रुपये थी। इस हिसाब से शेयर 99% से ज्यादा गिरा है।

यह भी पढ़ें - IPO हो तो ऐसा: लिस्टिंग के 6 दिन में ही 1.20 लाख बन गया ₹2.97 लाख, ₹185 पर आया शेयर 

होने वाली है मीटिंग
रिलायंस कैपिटल की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) गुरुवार, 28 सितंबर, 2023 को निर्धारित की गई है। यह कंपनी की 37वीं एजीएम है। इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 की वार्षिक रिपोर्ट जारी की जाएगी। कंपनी अपने सदस्यों को नोटिस में निर्धारित सभी प्रस्तावों पर इलेक्ट्रॉनिक माध्यम ('ई-वोटिंग') द्वारा अपना वोट डालने की सुविधा प्रदान करेगी। 

कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला शिवराज सरकार से ₹1275 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, लगातार मिल रहे काम, ₹57 का है शेयर 

कैसे थे कंपनी के नतीजे
कर्ज में डूबी रिलायंस कैपिटल को जून तिमाही में 444 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। ऋण समाधान प्रक्रिया के तहत वित्तीय सेवा फर्म को 2022-23 की इसी तिमाही में 491 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। रिलायंस कैपिटल ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि अप्रैल-जून 2023 के दौरान कंपनी की कुल आय 6,001 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की तिमाही में 3,604 करोड़ रुपये थी। इसका कुल खर्च पिछले साल की पहली तिमाही के 4,068 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,560 करोड़ रुपये हो गया।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े