Reliance bought 60 percent stake in epharmacy company Netmeds रिलायंस ने ई-फार्मेसी कंपनी नेटमेड्स में खरीदी हिस्सेदारी, इतने में हुई डील, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Reliance bought 60 percent stake in epharmacy company Netmeds

रिलायंस ने ई-फार्मेसी कंपनी नेटमेड्स में खरीदी हिस्सेदारी, इतने में हुई डील

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने घोषणा की है कि उनकी सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (Reliance Retail Ventures Limited) यानी आरआरवीएल (RRVL) ने विटैलिक हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड (Vitalic Health Pvt....

Sheetal Tanwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 Aug 2020 08:44 AM
share Share
Follow Us on
रिलायंस ने ई-फार्मेसी कंपनी नेटमेड्स में खरीदी हिस्सेदारी, इतने में हुई डील

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने घोषणा की है कि उनकी सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (Reliance Retail Ventures Limited) यानी आरआरवीएल (RRVL) ने विटैलिक हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड (Vitalic Health Pvt. Ltd.) और इसकी सहायक कंपनियों, जिन्हें नेटमेड्स (Netmeds) नाम से जाना जाता है, उसमें 60 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है। रिलायंस ने यह डील 620 करोड़ रुपये में की है।

नेटमेड्स ग्राहकों के घर के दरवाजे तक दवाई, हेल्थ और वेलनेस प्रोडक्ट डिलीवर करने का काम करता है। रिलायंस ने विटैलिक में कुल 60 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है। इसकी सहायक कंपनियों त्रिसारा हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड (Tresara Health Private Limited), नेटमेड्स मार्केट प्लेस लिमिटेड (Netmeds Market Place Limited) और दाधा फार्मा डिस्ट्रिब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड (Dadha Pharma Distribution Pvt Limited) में 100 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी खरीद ली है।

रिलायंस रिटेल की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने कहा कि यह निवेश हमारे संकल्प को मजबूत करता है कि भारत में हर किसी को डिजिटल पहुंच मिले। नेटमेड्स के अधिग्रहण से रिलायंस रिटेल लोगों को अच्छी क्वालिटी और किफायती दामों में हेल्थ केयर प्रोडक्ट और सर्विस मुहैया कराएगा। उन्होंने कहा कि वह नेटमेड्स के बिजनेस से काफी प्रभावित हैं, जो इतने कम समय में देश भर में अपनी सेवाएं देने लगा और अब रिलायंस के निवेश और पार्टनरशिप के बाद इसकी ग्रोथ और बढ़ेगी।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।