Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Refined soya prices rise soybean futures fall

रिफाइंड सोया का चढ़ा भाव, सोयाबीन वायदा कीमतों में गिरावट

सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने की वजह से वायदा कारोबार में गुरुवार को रिफाइंड सोया तेल का दाम 5.30 रुपये की तेजी के साथ 1,169.6 रुपये प्रति 10 किलोग्राम हो गया। वहीं, सोयाबीन की कीमत 46...

Drigraj Madheshia एजेंसी, नई दिल्लीThu, 4 March 2021 03:29 PM
हमें फॉलो करें

सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने की वजह से वायदा कारोबार में गुरुवार को रिफाइंड सोया तेल का दाम 5.30 रुपये की तेजी के साथ 1,169.6 रुपये प्रति 10 किलोग्राम हो गया। वहीं, सोयाबीन की कीमत 46 रुपये प्रति क्विन्टल की गिरावट के साथ 5,104 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई।

नेशनल कमोडिटी एण्ड डेरिवेटिव्ज एक्सचेंज में मार्च माह में डिलीवरी के लिए रिफाइंड सोया तेल के वायदा अनुबंध का भाव 5.30 रुपये यानी 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,169.6 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गया। इस अनुबंध में 28,740 लॉट के लिए सौदे किए गए। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि व्यापारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से मुख्यत: यहां वायदा कारोबार में रिफाइंड सोया तेल कीमतों में लाभ दर्ज हआ। 

सोयाबीन का भाव गिरा

कमजोर हाजिर मांग की वजह से सोयाबीन की कीमत 46 रुपये प्रति क्विन्टल की गिरावट के साथ 5,104 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई। एनसीडीईएक्स में सोयाबीन के मार्च माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 46 रुपये अथवा 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,104 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 72,350 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार कम करने की वजह से मुख्यत: सोयाबीन वायदा कीमतों में गिरावट आई।

बिनौलातेल खली में भी  गिरावट

हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख को देखते हुए कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया, जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को बिनौलातेल खली की कीमत 16 रुपये प्रति क्विन्टल की गिरावट के साथ 2,261 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि बाजार में कमजोरी के रुख के बीच मौजूदा स्तर पर कारोबारियों की बिकवाली से मुख्यत: बिनौलातेल खली वायदा कीमतों में गिरावट आई। एनसीडीईएक्स में बिनौलातेल खली के मार्च माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 16 रुपये अथवा 0.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,261 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 82,380 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें