Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़rbl bank Indiabulls Housing Finance Vaibhav Global shares fell more than 60 percent in a year experts are now giving advice on buying - Business News India

इन शेयरों ने कर दिया कंगाल, एक साल में 60 फीसद से अधिक लुढ़के, एक्सपर्ट दे रहे अब खरीदारी की सलाह

शेयर बाजार में गिरावट: इंडियाबुल हाउसिंग तो पिछले एक साल में 66 फीसद टूटा है। वहीं, आरबीएल बैंक के शेयर 61.18 फीसद लुढ़क चुके हैं। जबकि, वैभव ग्लोब के शेयर भी 60 फीसद से अधिक का गोता लगा चुके हैं।

इन शेयरों ने कर दिया कंगाल, एक साल में 60 फीसद से अधिक लुढ़के, एक्सपर्ट दे रहे अब खरीदारी की सलाह
Drigraj Madheshia दृगराज मद्धेशिया, नई दिल्लीMon, 20 June 2022 08:26 AM
हमें फॉलो करें

शेयर बाजार में गिरावट की मार से निवेशक तबाह हैं। कई ऐसे स्टॉक हैं, जिनकी कीमत अब आधे से भी कम हो गई है। इनमें पीएनबी हाउसिंग, आरबीएल बैंक, Indiabulls Housing Finance, Vaibhav Global जैसे स्टॉक्स हैं।  इंडियाबुल हाउसिंग तो पिछले एक साल में 66 फीसद टूटा है। वहीं, आरबीएल बैंक के शेयर 61.18 फीसद लुढ़क चुके हैं। जबकि, वैभव ग्लोब के शेयर भी 60 फीसद से अधिक का गोता लगा चुके हैं।

सबसे पहले बात इंडियाबुल्स हाउसिंग के शेयरों के प्रदर्शन की। यह स्टॉक पिछले एक साल में 283.70 रुपये से लुढ़क कर 96.30 रुपये पर आ गया है। एक साल में यह स्टॉक 90.75 रुपये से 301.50 रुपये के बीच दौड़ लगाता रहा। अगर पिछले एक हफ्ते की बात करें तो इंडियाबुल्स 14.21 फीसद टूटा है। सबसे अधिक 44.22 फीसद गिरावट तो केवल 3 महीने में हुई है। कुछ एक्सपर्ट इस स्टॉक से निकलने तो कुछ होल्ड करने की सलाह दे रहे हैं।

 वहीं, आरबीएल बैंक के स्टॉक में पैसा लगाने वाले भी कंगाल हो चुके हैं। पिछले एक साल में इस स्टॉक में जिसने भी निवेश किया है, उसका धन आधा से भी कम हो गया है। पिछले एक साल में आरबीएल बैंक के शेयर 61 फीसद से अधिक टूटे हैं। इसका 52 हफ्ते का लो 79 रुपये तो हाई 226.40 रुपये है। एक हफ्ते में यह 28.35 फीसद तो एक महीने में 32.53 और 3 महीने में 40.34 फीसद टूट चुका है। इस स्टॉक के बारे में 17 में 8 एक्सपर्ट खरीदारी की सलाह दे रहे हैं तो 6 बेचने की, जबकि 3 अभी इस स्टॉक को होल्ड रखने की सलाह दे रहे हैं।

कंगाल करने वाले शेयरों में वैभव ग्लोबल भी कम नहीं है। इस स्टॉक ने भी अपने निवेशकों को एक साल में 60.19 फीसद की चोट पहुंचाया है। पिछले 3 साल में 106 फीसद का तगड़ा रिटर्न देने वाला वैभव ग्लोबल भी गिरावट की मार से बच नहीं पाया है। पिछले एक हफ्ते में यह 7.49 फीसद तो एक महीने में 24.49 फीसद लुढ़का है। वहीं, 3 महीने में इसकी गिरावट 20.56 फीसद की रही। इसका 52 हफ्ते का हाई 860 रुपये और लो 310 रुपये है।  अभी इस स्टॉक में खरीदारी के मौके हैं।

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है. यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें