50 रुपये के नए नोट जारी करेगा RBI

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया  (RBI) महात्मा गाँधी (नई) सीरीज में 50 रुपये के नये नोट जारी करेगा। केंद्रीय बैंक ने बुधवार को बताया कि इन नोटों पर आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे। इनकी...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीWed, 17 April 2019 05:19 PM
हमें फॉलो करें

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया  (RBI) महात्मा गाँधी (नई) सीरीज में 50 रुपये के नये नोट जारी करेगा। केंद्रीय बैंक ने बुधवार को बताया कि इन नोटों पर आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे। इनकी डिजाइन महात्मा गाँधी (नयी) सीरीज के अन्य नोटों की तरह ही होगी। 

आरबीआई ने स्पष्ट किया कि पूर्व में जारी किये गये 50 रुपये के सभी नोट भी वैध बने रहेंगे। 

इससे पहले रिजर्व बैंक ने 100 रुपए के नोट नए बदलाव के साथ जल्द जारी किए थे। आरबीआई ने नये गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर वाले 100 रुपये के नये नोट जारी किए थे। रिजर्व बैंक ने साफ किया कि पहले के जारी किए गये 100 रुपये मूल्य के सभी बैंक नोट वैध माने जाएंगे।

दिसंबर 2018 में उर्जित पटेल के अचानक इस्तीफा देने के बाद शक्तिकांत दास ने रिजर्व बैंक के गवर्नर पदभार संभाला था। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें