भारतीय मुद्रा में आएगी मजबूती, रुपये में आयात और निर्यात का इंतजाम करें बैंक: RBI
9 माह से लगातार विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से निकाल रहे निवेश। भारत के पास करीब 600अरब डॉलर के मुद्रा भंडार हैं।डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने से होने वाली आर्थिक चुनौतियों से भी निपटना आसान होगा
आरबीआई ने बैंकों को भारतीय मुद्रा में आयात एवं निर्यात के लिए अतिरिक्त इंतजाम करने का सोमवार को निर्देश दिया। विशेषज्ञों का कहना है कि इस कदम से डॉलर समेत अन्य विदेशी मुद्राओं की तुलना में रुपये में मजबूती आएगी जिससे आयात सस्ता होगा।
रिजर्व बैंक ने एक परिपत्र में कहा कि बैंकों को यह व्यवस्था लागू करने के पहले उसके विदेशी मुद्रा विभाग से पूर्व-अनुमति लेना जरूरी होगा। आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ प्रणव सेन ने हिन्दुस्तान को बताया कि इस फैसले से लंबे समय में भारत की डॉलर पर निर्भरता घटेगी। साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने से होने वाली आर्थिक चुनौतियों से भी निपटना आसान हो जाएगा। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि शुरू में ये चुनौती जरूर होगी कि दूसरे देशों के पास रुपये का भंडार उतना है कि नहीं जिससे कारोबार किया जा सके।
गिरते रुपये को लेकर तेज की कवायद
रिजर्व बैंक ने पिछले हफ्ते डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती लाने के लिए विदेशी कोषों की आवक बढ़ाने के लिए विदेशी उधारी की सीमा बढ़ाने और सरकारी प्रतिभूतियों में विदेशी निवेश के मानक उदार बनाने की घोषणा की थी। इसके पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि रुपये की चाल पर सतर्क नजर रखे हुए हैं।
सस्ता हो सकता है कच्चे तेल का आयात
आईआईएफएल के उपाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने हिन्दुस्तान से बातचीत में कहा कि इस कदम से रुपया मजबूत होगा जिससे आयात सस्ता होगा। उन्होंने कहा कि भारत 80 फीसदी कच्चा तेल आयात करता है। यदि रुपया मजबूत होगा तो तेल के लिए कम राशि का भुगतान करना होगा जिससे तेल सस्ता होगा और इससे पेट्रोल-डीजल के दाम भी घट सकते हैं।
वोस्ट्रो खाता के जरिये होगा कारोबार
व्यापार सौदों के लिए संबंधित बैंकों को साझेदार कारोबारी देश के अभिकर्ता बैंक के विशेष रुपया वोस्ट्रो खातों की जरूरत होगी। भारतीय आयातकों को विदेशी विक्रेता से वस्तुओं या सेवाओं की आपूर्ति के बिल के एवज में रुपये में भुगतान करना होगा जिसे उस देश के अभिकर्ता बैंक के खास वोस्ट्रो खाते में जमा किया जाएगा।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।