Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़RBI Monetary Policy There is no possibility of loan EMI reducing

आरबीआई मौद्रिक नीति: लोन की ईएमआई कम होने के आसार नहीं

RBI Monetary Policy Committee Meeting Live Updates: आज आरबीआई मौद्रिक नीति का ऐलान करेगा। केंद्रीय बैंक से व्यापक रूप से उम्मीद की जाती है कि वह रेपो दर को 6.50% पर अपरिवर्तित रखेगा।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 6 Oct 2023 03:08 AM
share Share
पर्सनल लोन

RBI Monetary Policy Committee Meeting Live Updates:  आरबीआई मौद्रिक नीति समिति की बैठक लाइव अपडेट: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) आज, 6 अक्टूबर को अपनी चौथी द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करने के लिए तैयार है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुवाई वाली मौद्रिक नीति समिति (MPC) की तीन दिवसीय बैठक बुधवार, 4 अक्टूबर को शुरू हुई और इसका परिणाम आज आने वाला है। केंद्रीय बैंक से व्यापक रूप से उम्मीद की जाती है कि वह रेपो दर को 6.50% पर अपरिवर्तित रखेगा। अर्थशास्त्रियों को भी उम्मीद है कि रुख में कोई बदलाव नहीं होगा, क्योंकि आरबीआई तरलता को सख्त रखेगा। अगर रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होता है तो आपको लोन की ईएमआई कम होने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी अगस्त की मौद्रिक नीति में रेपो रेट को 6.5% पर अपरिवर्तित रखा था। अपनी पिछली तीन नीतियों में, आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने ब्याज दरों पर यथास्थिति बनाए रखी थी। बता दें आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने मई 2022 से रेपो रेट 250 आधार अंक (बीपीएस) बढ़ा दिया है। पो रेट को अपरिवर्तित रखने के आरबीआई के फैसले का घर खरीदारों पर तत्काल प्रभाव नहीं पड़ेगा। यह रियल एस्टेट क्षेत्र को कुछ स्थिरता प्रदान करेगा।

अपनी पिछली बैठक में केंद्रीय बैंक ने वित्त वर्ष 2024 के लिए अपने सीपीआई मुद्रास्फीति पूर्वानुमान को जून की बैठक में अनुमानित 5.1 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.4 प्रतिशत कर दिया था। इसके अलावा, दास ने पिछली बार मौद्रिक नीति समिति की बैठक की घोषणा में कहा था कि 2023-24 के लिए सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

 

 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें