ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessRBI Monetary Policy Live Updates repro rate may increases rbi governer shaktikanta das

RBI Monetary Policy Live Updates: रेपो-रेट में फिर हो सकता है इजाफा, कुछ ही देर में RBI के गवर्नर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आज फिर रेपो-रेट में इजाफा कर सकता है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikant Das) बुधवार सुबह 10 बजे प्रेस कांफ्रेस के जरिए मौद्रिक समिति के फैसलों को साझा करेंगे।

RBI Monetary Policy Live Updates: रेपो-रेट में फिर हो सकता है इजाफा, कुछ ही देर में RBI के गवर्नर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस 
Tarun Singhलाइव मिंट,नई दिल्लीWed, 07 Dec 2022 09:37 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

RBI Monetary Policy Live Updates: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आज फिर रेपो-रेट में इजाफा कर सकता है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास बुधवार सुबह 10 बजे प्रेस कांफ्रेस के जरिए मौद्रिक समिति के फैसलों को साझा करेंगे। बता दें, मई 2022 के बाद से अबतक आरबीआई की तरफ से रेपो-रेट में 190 बेसिस प्वाइंट का इजाफा देखने को मिला है।

रेपो-रेट में 35 बेसिस प्वाइंट की हो सकती है बढ़त

ब्लूमबर्ग की तरफ से करवाए गए एक सर्वेक्षण में शामिल 35 अर्थशास्त्रियों में से 29 की राय है कि आरबीआई सात दिसंबर को अपनी नीति दर में 35 बेसिस प्वाइंट यानी 0.35 फीसदी की बढ़त कर सकता है। मालूम हो कि 100 बेसिस प्वाइंट एक फीसदी के बराबर होता है। सर्वे में शामिल तीन अर्थशास्त्रियों की राय है कि आरबीआई अपनी नीतिगत दर में 0.25 फीसदी यानी 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़त कर सकता है। जबकि 10 बेसिस प्वाइंट, 30 बेसिस प्वाइंट और 50 बेसिस प्वाइंट बढ़त की संभावना के पक्ष में एक-एक अर्थशास्त्री हैं। 

3000 प्रतिशत का रिटर्न देने वाली कंपनी बांटेगी बोनस, रिकॉर्ड डेट चेंज 

इन मुद्दों पर रहेगी नजर

विश्लेषकों की नजर इस बात पर रहेगी की भारतीय रिजर्व बैंक ब्याज दरों में बढ़त पर लगाम लगने को कोई संकेत देता है कि नहीं। अगर आरबीआई की तरफ से ब्याज दरों पर नरम रुख देखने को मिलता है तो ब्याज दरों के चरम बिंदु पर पहुंचने का अनुमान लगाया जाएगा।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े