Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़RBI extends deadline for periodic bank KYC update by three month check details - Business News India

बैंक ग्राहकों को राहत! अब बैंक खाता नहीं होगा सीज, इस तारीख तक करा सकेंगे KYC, आरबीआई ने बढ़ाई डेडलाइन

Bank KYC: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने केवाईसी अपडेट की समय सीमा बढ़ा दी है। RBI ने गुरुवार को समय-समय पर केवाईसी अपडेट की समय सीमा को तीन महीने के लिए बढ़ाकर 31 मार्च, 2022 तक कर दिया है। RBI ने...

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 30 Dec 2021 01:57 PM
share Share
Follow Us on

Bank KYC: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने केवाईसी अपडेट की समय सीमा बढ़ा दी है। RBI ने गुरुवार को समय-समय पर केवाईसी अपडेट की समय सीमा को तीन महीने के लिए बढ़ाकर 31 मार्च, 2022 तक कर दिया है। RBI ने कोविड -19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के कारण अनिश्चितता को देखते हुए समय सीमा में विस्तार किया है। मई में, रिजर्व बैंक ने अपने मेंबर बैंकों को निर्देश दिया था कि केवाईसी के लिए अभी सख्ती दिखाने की जरूरत नहीं है, जिन लोगों का कोरोना अपडेशन पेंडिंग है, उनके खिलाफ 31 दिसंबर 2021 तक कोई कड़ी कार्रवाई नहीं करने का आदेश दिया गया था।

कुछ समय के बाद खत्म हो जाती है KYC की वैधता
बता दें कि एक निश्‍चित समय के बाद केवाईसी वैधता खत्म हो जाती है। जो ग्राहक कम जोखिम वाली श्रेणी में आते हैं, उन्‍हें हर 10 साल में केवाईसी अपडेट करवाने की जरूरत होती है। वहीं, ऊंचे जोखिम वाले ग्राहकों को हर दो साल में अपनी जानकारी को अपडेट करवाना होता है। इसके अलावा डोरमेंट या इनएक्टिव अकाउंट्स को अनफ्रीज या दोबारा चालू करने के लिए भी केवाईसी अपडेट कराने की जरूरत पड़ती है।

आपको बता दें कि केवाईसी नियमों को समय-समय पर अपडेट करना केवल बैंकों के लिए ही नहीं, बल्कि वित्‍तीय कंपनियों, म्‍यूचुअल फंड्स, ब्रोकिंग हाउसेस और डिपोजिटरीज के लिए भी अनिवार्य है। पैसों के लेनदेन में गड़बड़ी को रोकने के लिए आरबीआई ने केवाईसी नियमों को अपडेट करना अनिवार्य बनाया है।

क्या है KYC?
केवाईसी भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा संचालित एक पहचान प्रक्रिया है जिसकी मदद से बैंक और अन्य वित्तीय संस्थाएं अपने ग्राहक के बारे में अच्छे से जान पाती हैं। KYC यानि "नो योर कस्‍टमर" यानि अपने ग्राहक को जानिये। बैंक तथा वित्तीय कम्पनियां इसके लिए फॉर्म को भरवा कर इसके साथ कुछ पहचान के प्रमाण भी लेती हैं। आपको बता दें कि कोरोना के चलते बैंक अपने ग्राहकों को वीडियो KYC की भी सुविधा दे रहा है।

वीडियो KYC के लिए प्रोसेस 
ग्राहक केवाईसी घर बैठे कर सकते हैं वह भी वीडियो के जरिए। वीडियोे केवाईसी के लिए आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए, साथ ही वह आपके पास और एक्टिव भी होना चाहिए। इसके अलाव ईमेल, पैन कार्ड, आधार नंबर (जो लिंक्ड हो मोबाइल या ई-मेल से) साथ ही आपके पास कंप्यूटर या मोबाइल होना चाहिए जिसमें वीडियो और माइक्रोफोन की सुविधा बेहतर हो। 

>> सबसे पहले आपको कैमरा, माइक्रोफोन और लोकेशन को एक्सेस यानी अनुमति प्रदान करनी होगी। 

>> इसके बाद बैंक अधिकारी आपके फोटोग्राफ पर क्लिक करेंगे। उसके बाद आपका पैन कार्ड और सिग्नेचर वैरीफाई होगा। 

>> KYC सफल होने पर आपका अकाउंट ऑटोमैटिक खुल जाएगा। 

>> इसके बाद आप कुछ पैसा ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा कर दें। साथ ही चेकबुक या एटीएम के लिए भी जरूरी प्रक्रिया भी पूरी कर लें। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें