Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Raymond shares hit all time high climb 155 percent past 1 year detail is here - Business News India

कपड़ा कंपनी Raymond के शेयर में रिकॉर्ड तेजी, एक दिन में ₹260 चढ़ गया भाव

कारोबार के दौरान शेयर के भाव में 260 रुपये से ज्यादा की तेजी रही और यह 1,629.95 रुपये के भाव तक चला गया। यह शेयर का ऑल टाइम हाई लेवल है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 Dec 2022 02:55 PM
हमें फॉलो करें

सूटिंग, शर्टिंग की चर्चित कंपनी Raymond पर दांव लगाने वाले निवेशकों की चांदी है। बीते कुछ दिनों से इस कंपनी के शेयर ने तगड़ा रिटर्न दिया है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बिकवाली के माहौल में भी इस शेयर ने अपने ऑल टाइम हाई लेवल को टच किया। 

किस भाव पर शेयर: शुक्रवार को Raymond लिमिटेड के शेयर में 20 फीसदी तक की तेजी आई और यह 1366.80 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 1610.30 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान शेयर के भाव में 260 रुपये से ज्यादा की तेजी रही और यह 1,629.95 रुपये के भाव तक चला गया। यह शेयर का ऑल टाइम हाई लेवल है। वहीं, 20 दिसंबर, 2021 को स्टॉक 585.55 रुपये के 52 सप्ताह के निचले स्तर पर था। बीएसई पर रेमंड लिमिटेड का मार्केट कैप बढ़कर 10,700 करोड़ रुपये है।  

बता दें कि रेमंड के शेयर एक साल में 155.53 फीसदी की तेजी दर्ज की है और इसका भाव 2022 में 153.05 फीसदी चढ़ गया है। कंपनी द्वारा अपनी दूसरी तिमाही आय की घोषणा के बाद से शेयर में 34% की वृद्धि हुई है।

कैसे रहे तिमाही नतीजे: सितंबर तिमाही में रेमंड का नेट प्रॉफिट 161.95 करोड़ रुपये था। पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान 56.15 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में परिचालन से राजस्व 1,551.32 करोड़ रुपये से 39.76 प्रतिशत बढ़कर 2,168.24 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, दूसरी तिमाही में कुल खर्च 31.27 प्रतिशत बढ़कर 1,954.18 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 1,488.64 करोड़ रुपये था।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें