Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ratnamani Metals and Tubes is giving bonus share - Business News India

1 लाख रुपये के बनाए 8 करोड़ रुपये से ज्यादा, अब कंपनी दे रही बोनस शेयर

रत्नमनी मेटल्स एंड ट्यूब्स के शेयर 2 रुपये से बढ़कर 1700 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी अब अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा देने जा रही है। कंपनी 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है।

1 लाख रुपये के बनाए 8 करोड़ रुपये से ज्यादा, अब कंपनी दे रही बोनस शेयर
Vishnu लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 30 June 2022 02:27 PM
हमें फॉलो करें

आयरन और स्टील प्रॉडक्ट्स इंडस्ट्री से जुड़ी एक कंपनी के शेयरों ने छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों ने पिछले कुछ साल में 80,000 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है। यह कंपनी रत्नमनी मेटल्स एंड ट्यूब्स लिमिटेड है। कंपनी के शेयर 2 रुपये से अब 1700 रुपये के पार पहुंच गए हैं। अब रत्नमनी मेटल्स एंड ट्यूब्स अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा देने जा रही है। कंपनी के शेयर 30 जून 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ 1740.10 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।

हर 2 शेयर पर मिलेगा 1 बोनस शेयर
रत्नमनी मेटल्स एंड ट्यूब्स अपने निवेशकों को 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है। यानी, हर 2 शेयर पर कंपनी एक बोनस शेयर देगी। कंपनी ने 18 मई 2022 को शेयरों का बोनस इश्यू अनाउंस किया था। 30 जून 2022 बोनस इश्यू की एक्स-डेट है, जबकि इसकी रिकॉर्ड डेट 1 जुलाई 2022 है। गुरुवार, 30 जून 2022 को रत्नमनी मेटल्स एंड ट्यूब्स के शेयरों में दिन के कारोबार के दौरान 16 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया और कंपनी के शेयरों ने 1920 रुपये का स्तर छुआ।

1 लाख रुपये के बन गए 8 करोड़ रुपये से ज्यादा
रत्नमनी मेटल्स एंड ट्यूब्स के शेयर 11 जुलाई 2003 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 30 जून 2022 को बीएसई में 1740.10 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। रत्नमनी मेटल्स एंड ट्यूब्स के शेयरों ने इस पीरियड में 80,000 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 11 जुलाई 2003 को रत्नमनी मेटल्स एंड ट्यूब्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 8.7 करोड़ रुपये होता। 

2857 रुपये है कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई
रत्नमनी मेटल्स एंड ट्यूब्स के शेयरों ने इस साल अब तक निवेशकों को करीब 36 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 35 फीसदी की गिरावट आई है। रत्नमनी मेटल्स एंड ट्यूब्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2857 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 1725.40 रुपये है। 

डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें