Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rakesh Jhunjhunwala shareholding tata group firm indian hotels result share price detail here - Business News India

टाटा ग्रुप की होटल कंपनी को तगड़ा मुनाफा, बिग बुल ने भी स्टॉक पर लगाया है दांव

आईएचसीएल ने बयान में कहा कि हमने कंपनी के इतिहास में सबसे अच्छी पहली तिमाही देखी है। इस प्रदर्शन को बाजारों और क्षेत्रों में मांग में वृद्धि से बढ़ावा मिला है। कंपनी के पास फिलहाल 242 होटल हैं।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 8 Aug 2022 09:56 PM
हमें फॉलो करें

 टाटा ग्रुप की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) को जून में समाप्त चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में 170 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। इस कंपनी में शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ने भी दांव लगा रखा है।

आपको बता दें कि पिछले वित्त वर्ष (2021-22) की इसी अवधि में कंपनी को 277 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी की आय तिमाही में 249.45 प्रतिशत बढ़कर 1,293 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 370 करोड़ रुपये रही थी।

आईएचसीएल ने बयान में कहा कि हमने कंपनी के इतिहास में सबसे अच्छी पहली तिमाही देखी है। इस प्रदर्शन को बाजारों और क्षेत्रों में मांग में वृद्धि से बढ़ावा मिला है। कंपनी के पास फिलहाल 242 होटल हैं, जिनमें से 179 परिचालन में हैं जबकि 63 पाइपलाइन में है। भारत में आईएचसीएल के 163 होटल हैं।

बिग बुल का भी है दांव: इंडियन होटल्स के जनवरी से मार्च 2022 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की मानें तो बिग बुल और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने इस हॉस्पिटैलिटी कंपनी में निवेश किया है। राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी में 1,57,29,200 शेयर या 1.11 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास 1,42,87,765 शेयर या 1.01 प्रतिशत हिस्सेदारी है। झुनझुनवाला दंपति के पास कुल 3,00,16,965 शेयर हैं, जो कंपनी की कुल पूंजी का 2.12 प्रतिशत है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें