17 अक्टूबर को खुल रहा है एक और IPO, प्राइस बैंड ₹47 से ₹50, GMP ने मचाया गदर
आईपीओ (IPO News) के जरिए शेयर बाजार (Share Bazar) में इंवेस्टमेंट करने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। Rajgor Castor Derivatives IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 17 अक्टूबर 2023 को ओपन होगा।

आईपीओ (IPO News) के जरिए शेयर बाजार में इंवेस्टमेंट करने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। Rajgor Castor Derivatives IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 17 अक्टूबर 2023 को ओपन होगा। निवेशकों के लिए यह आईपीओ 20 अक्टूबर 2023 तक ओपन रहेगा। Rajgor Castor Derivatives IPO के जरिए कंपनी 88.95 लाख फ्रेश शेयर और 6.66 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किए जाएंगे।
क्या है लॉट साइज? (Rajgor Castor Derivatives IPO Lot Size)
Rajgor Castor Derivatives IPO का प्राइस बैंड 47 रुपये से 50 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 3000 शेयरो के लॉट बनाया है। रिटेल निवेशक को 1,50,000 रुपये का दांव लगाना होगा। कोई भी रिटेल निवेशक अधिक से अधिक 1 ही लॉट पर दांव लगा सकता है। बता दें, निवेशकों को शेयर अलॉटमेंट 27 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा।
क्या है जीएमपी? (Rajgor Castor Derivatives IPO GMP Today)
टॉप शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 10 रुपये के प्रीमियम पर आज ट्रेड कर रहे हैं। यानी कंपनी की लिस्टिंग 60 रुपये के आस-पास हो सकती है। निवेशकों को मौजूदा जीएमपी के हिसाब से 20 प्रतिशत फायदा की उम्मीद है। बता दें, शेयर बाजार में Rajgor Castor Derivatives IPO की लिस्टिंग डेट अभी 31 अक्टूबर 2023 है।
Rajgor Castor Derivatives IPO ने एंकर निवेशकों के जरिए 13.56 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 16 अक्टूबर 2023 को ओपन हुआ था।