वंदेभारत ट्रेन की तरह भाग रहा यह रेलवे शेयर, 6 महीने में किया पैसा डबल, एक्सपर्ट बोले- 85 रुपये के पार जाएगा
स्टॉक मार्केट में पिछले एक महीने के दौरान आईआरएफसी (Indian Railway Finance Corp) के शेयरों की कीमतों में 52 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। सितंबर का महीना कंपनी के निवेशकों शानदार साबित हुआ।

शेयर बाजार में पिछले एक महीने के दौरान आईआरएफसी (Indian Railway Finance Corp) के शेयरों की कीमतों में 52 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। सितंबर का महीना कंपनी के निवेशकों शानदार साबित हुआ। यह रेलवे स्टॉक (Railway Stock) सितंबर के महीने में सबसे अधिक रिटर्न देने वाले शेयरों की लिस्ट में शामिल था। लेकिन क्या अब इस पर दांव लगाना सही रहेगा? आइए जानते हैं
क्यों आई है इतनी बड़ी तेजी?
IRFC के शेयरों में तेजी की कई वजहे हैं। कई वर्क ऑर्डर, सरकारी की तरफ से रेलवे को मिलने वाला सहयोग और जी20 मीटिंग में हुए एग्रीमेंट्स इस स्टॉक को बुलिश बना दे रहे हैं। लेकिन इन सबके बाद भी यह रेलवे स्टॉक मुनाफा वसूली का शिकार हुआ है। पिछले हफ्ते आईआरएफसी के शेयरों की कीमतों में 0.86 प्रतिशत की ही तेजी देखने को मिली।
तिमाही नतीजे कितने अच्छे? (IRFC Q1 Result 2023)
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 6 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। अप्रैल से जून तक आईआरएफसी का नेट प्रॉफिट 1557 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, रेवन्यू में 19 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। पहले क्वार्टर में आईआरएफसी का रेवन्यू 6679 करोड़ रुपये रहा है।
आईआरएफसी टारगेट प्राइस (IRFC Target Price)
बीते 6 महीने के दौरान इस रेलवे स्टॉक की कीमतों में 175 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार स्वास्तिक इंवेस्टमार्ट के सीनियर एनालिस्ट प्रवेश गौर कहते हैं कि कंपनी के शेयर 85 रुपये के लेवल को क्रॉस कर सकता है।




