आज से 62 स्टेशनों पर सेवाएं शुरू करेगी रेल रेस्ट्रो
रेलवे स्टेशनों पर रेस्तराओं के खाने की सुविधा देने वाली कंपनी रेल रेस्ट्रो लॉकडाउन के दौरान लंबे समय तक परिचालन बंद रहने के बाद एक फरवरी से सेवाएं शुरू कर दी हैं। कंपनी ने रविवार को एक...
रेलवे स्टेशनों पर रेस्तराओं के खाने की सुविधा देने वाली कंपनी रेल रेस्ट्रो लॉकडाउन के दौरान लंबे समय तक परिचालन बंद रहने के बाद एक फरवरी से सेवाएं शुरू कर दी हैं। कंपनी ने रविवार को एक विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी।
कंपनी ने कहा कि अब वह 62 रेल स्टेशनों पर पुन: ऑनलाइन फूड डिलिवरी सेवा शुरू हो गयी हैं। रेल मंत्रालय ने भी शनिवार को ट्वीट कर इसकी घोषणा की। कंपनी ने रेल मंत्रालय के हवाले से कहा, ''भारतीय रेल द्वारा कोविड संकट के दौरान बंद की गयी ई-कैटरिंग सेवा अब चुनिंदा स्टेशनों पर एक फरवरी से पुन: शुरू की जा रही है। सुरक्षा संबंधी सभी नियमों का पालन करते हुए यह सेवा शुरू कर दी गई है। इससे यात्रियों के लिये बेहतर एवं मनपसंद खान-पान की व्यवस्था उपलब्ध होगी।
कंपनी ने कहा कि रेल मंत्रालय से इसकी स्वीकृति मिलने के बाद आईआरसीटीसी की ओर से चरणवार तौर पर इसकी सुविधा लोगों को दी जायेगी। पहले चरण में नयी दिल्ली, पटना, हावड़ा, विजयवाड़ा, एरनाकुलम आदि जैसे रेलवे स्टेशनों पर लोगों को इसकी सुविधा मिलेगी।
बजट पर शेयर बाजार का रिएक्शन पिछले 10 में 7 बार अच्छा नहीं रहा, आज कैसा रहेगा
रेल रेस्ट्रो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं संस्थापक मनीष चंद्रा ने कहा, “हम भारतीय रेलवे की ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों को रेस्तरां का स्वादिष्ट भोजन प्रदान करने की अपनी सेवाओं को फिर से शुरू करने से खुश और उत्साहित हैं। हम अपने ग्राहकों की सुरक्षा के लिये प्रतिबद्ध हैं। हम कोविड-19 संबंधी सभी एहतियातों का पालन करते हुए ग्राहकों को स्वादिष्ट खाना उपलब्ध करा रहे हैं।
