Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Quint Digital Media Ltd announced Record Date for rights issue buy share at 50 rupees

₹365 का स्टॉक 50 रुपये में खरीदने का मौका, इस कंपनी का आ रहा है राइट्स इश्यू; रिकॉर्ड डेट भी तय 

स्मॉल कैप कंपनी क्विंट डिजिटल मिडिया लिमिटेड (Quint Digital Media Ltd) के बोर्ड ने राइट्स इश्यू की मंजूरी दे दी है। कंपनी की तरफ से इस राइट्स इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान भी कर दिया है।

Tarun Singh लाइव मिंट, नई दिल्लीThu, 8 Dec 2022 05:36 AM
हमें फॉलो करें

स्टॉक मार्केट में पोजीशनल निवेशकों को समय-समय पर बोनस, डिविडेंड, राइट्स इश्यू आदि का फायदा मिलता है। कंपनियां समय-समय पर इसका ऐलान करती रहती हैं। निवेशकों के लिए खुशखुबरी की बात यह है कि स्मॉल कैप कंपनी क्विंट डिजिटल मिडिया लिमिटेड (Quint Digital Media Ltd) के बोर्ड ने राइट्स इश्यू (Rights Issue) की मंजूरी दे दी है। कंपनी की तरफ से इस राइट्स इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान भी कर दिया गया है। बता दें, क्विंट डिजिटल का राइट्स इश्यू 125 करोड़ रुपये का है। 

कब है रिकॉर्ड डेट? (Quint Digital Media Ltd Record Date) 

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया, “7 दिसंबर 2022 को बोर्ड की मीटिंग में राइट्स इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 22 दिसंबर 2022 तय किया गया है।” यानी जिस किसी निवेशक के पास कंपनी के शेयर 22 दिसंबर 2022 तक रहेंगे वह ही इस राइट्स इश्यू में भाग ले पाएगा। 

राइट्स इश्यू के विषय में अन्य डीटेल्स (Quint Digital Media Ltd) 

1- राइट्स इश्यू में कंपनी की तरफ से 2,50,00,000 शेयर जारी किए जाएंगे। योग्य निवेशक ये शेयर 50 रुपये में खरीद पाएंगे। 
2- राइट्स इश्यू के जरिए कंपनी 1,25,00,00,000 करोड़ रुपये जुटाएगी। 
3- राइट्स इश्यू 9 जनवरी 2023 को ओपन होगा और 24 जनवरी 2023 को क्लोज होगा। 
4- राइट्स इश्यू का रेशियो 42:37 है। यानी जिस किसी निवेशक के पास 37 शेयर रिकॉर्ड डेट तक रहेंगे वह कंपनी के 42 शेयर खरीद पाएगा। 
5- राइट्स इश्यू रिकॉर्ड डेट - 22 दिसंबर 2023 है। 

स्टॉक मार्केट में कैसा है क्विंट डिजिटल मीडिया लिमिटेड का प्रदर्शन? 

बुधवार को कंपनी के शेयर 8.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 365.30 रुपये के लेवल पर बंद हुए। हालांकि इस साल कंपनी के शेयरों में ओवर-आल 4.84 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। क्विंट डिजिटल मीडिया का 52 वीक हाई 638.05 रुपये (04 मार्च 2022) और 52 वीक लो 280 रुपये (28 जून 2022) है। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें