Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़psu bank stock may rises in upcoming months brokrage gives high rating

PSU बैंक आने वाले दिनों में कर सकते हैं मालामाल, ब्रोकरेज की शानदार रेटिंग से बंधी निवेशकों की उम्मीदें 

सरकारी बैंकों के शेयरों में जून से ही तेजी देखने को मिल रही है। आने वाले दिनों में यह तेजी बरकार रह सकती है। ग्लोबल इंवेस्टमेंट बैंक मार्गन स्टनेली का भरोसा भारत के सरकारी बैंकों पर बना हुआ है।

Tarun Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 Dec 2022 03:15 PM
हमें फॉलो करें

सरकारी बैंकों के शेयरों में जून से ही तेजी देखने को मिल रही है। आने वाले दिनों में यह तेजी बरकार रह सकती है। ग्लोबल इंवेस्टमेंट बैंक मार्गन स्टनेली का भरोसा भारत के सरकारी बैंकों पर बना हुआ है। इस ब्रोकरेज हाउस की ताजा रेटिंग ने निवेशकों की उम्मीदों को पंख लगा दिया है। 

इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रोकरेज हाउस मार्गन स्टेनली ने पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों को इक्वल-वेट रेटिंग और कैनेरा बैंक को ओवरवेट रेटिंग दिया है। वहीं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों के लिए अपनी ओवरवेट रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा का रिस्क-रिवार्ड रेशियो सबसे शानदार है। 

ईटी के अनुसार एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि 17 जून 2022 के बाद से ही सरकारी बैंकों के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। वहीं, दूसरी तिमाही में अनुमान से बेहतर प्रदर्शन करने की वजह से शार्प रिकवरी पिछले महीने देखी गई है। 

ब्रोकरेज हाउस ने नया टारगेट प्राइस क्या दिया है? 

बैंक ऑफ इंडिया - रेटिंग ओवरवेट - टारगेट प्राइस 125 रुपये 

बैंक ऑफ बड़ौदा - रेटिंग - ओवरवेट - टारगेट प्राइस 220 रुपये 

पंजाब नेशनल बैंक - रेटिंग - इक्वल वेट - टारगेट प्राइस 60 रुपये 

केनरा बैंक - रेटिंग - ओवर वेट - टारगेट प्राइस 345 रुपये 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया - रेटिंग -ओवर वेट - टारगेट प्राइस 715 रुपये 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें