ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News BusinessProventus Agrocom IPO gmp 60 rupees last day of subscription

60 रुपये का फायदा करवा सकता है यह IPO! पैसा लगाने का आखिरी दिन

Proventus Agrocom IPO पर दांव लगाने का आज आखिरी मौका है। कंपनी का आईपीओ 24 मई को ओपन हुआ था। Proventus Agrocom IPO का प्राइस बैंड 771 रुपये तय किया गया है। जीएमपी से अच्छे संकेत मिले हैंं।

60 रुपये का फायदा करवा सकता है यह IPO! पैसा लगाने का आखिरी दिन
Tarun Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 26 May 2023 09:47 AM
ऐप पर पढ़ें

Proventus Agrocom IPO पर दांव लगाने का आज आखिरी मौका है। कंपनी का आईपीओ 24 मई को ओपन हुआ था। Proventus Agrocom IPO का प्राइस बैंड 771 रुपये तय किया गया है। बता दें, ग्रे मार्केट में कंपनी का प्रदर्शन हर दिन बेहतर हो रहा है। जोकि अच्छे संकते माने जा सकते हैं। 

क्या है जीएमपी? (Proventus Agrocom IPO GMP Today) 

टॉप शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ग्रे मार्केट में 60 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। 24 मई को जीएमपी 56 रुपये प्रति शेयर था। जबकि उससे पहले एक दिन Proventus Agrocom IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम 46 रुपये ही था। 3 दिन के अंदर ही जीएमपी में 14 रुपये का इजाफा देखने को मिला है। 

1658 प्रतिशत रिटर्न देने वाला स्टॉक 2 टुकड़ों में बंट जाएगा, शेयर अपर सर्किट पर

Proventus Agrocom IPO डीटेल्स 

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 771 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी ने आईपीओ के लिए लॉट साइज 160 शेयरों का तय किया है। जिसका मतलब हुआ कि एक निवेशक को कम से कम 1,23,360 रुपये का निवेश करना ही होगा। 31 को कंपनी शेयरों का अलॉटमेंट कर सकती है। बता दें, Proventus Agrocom IPO का साइज 69.54 करोड़ रुपये का है। 

सब्सक्रिप्शन स्टेटस क्या है? 

इस आईपीओ को लेकर निवेशकों के मन में बहुत उत्साह पहले 2 दिन नहीं देखने को मिला है। बुधवार को 4 प्रतिशत और गुरुवार को 26 प्रतिशत ही सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ है। अब देखना होगा कि आज निवेशकों की तरफ से इस आईपीओ को लेकर कैसा रिस्पॉस देखने को मिलता है। 

जानें Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।