ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessProtean eGov Technologies open on 6 nov stock may list around rs 900

IPO खुलने से पहले ₹111 का फायदा! 6 नवंबर से लगाया जा सकेगा दांव, ₹900 के पार लिस्टिंग संभव

Protean eGov Technologies ने आईपीओ का प्राइस बैंड 752 रुपये से 792 रुपये प्रति शेयर तय किया है। बता दें, कंपनी आईपीओ के जरिए 490 करोड़ रुपये इकट्ठा करने का प्रयास करेगी। GMP ने गदगद कर दिया है।

IPO खुलने से पहले ₹111 का फायदा! 6 नवंबर से लगाया जा सकेगा दांव, ₹900 के पार लिस्टिंग संभव
Tarun Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 01 Nov 2023 03:56 PM
ऐप पर पढ़ें

6 नवंबर को Protean eGov Technologies का आईपीओ ओपन होगा। निवेशकों के पास इस आईपीओ को 8 नवबंर तक सब्सक्राइब करने का मौका रहेगा। Protean eGov Technologies ने आईपीओ का प्राइस बैंड 752 रुपये से 792 रुपये प्रति शेयर तय किया है। बता दें, कंपनी आईपीओ के जरिए 490 करोड़ रुपये इकट्ठा करने का प्रयास करेगी।

आईपीओ पहले दिन ही देगा 131 रुपये का फायदा, दांव लगाने के लिए निवेशक आतुर

ग्रे मार्केट ने किया गदगद (Protean eGov Technologies GMP today)

टॉप शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 111 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध थे। यानी निवेशकों को पहले दिन ही 14 प्रतिशत से अधिक का फायदा हो सकता है। यही ट्रेंड रहा तो कंपनी की लिस्टिंग 900 रुपये के पार हो सकती है। 

कौन-कौन बेच रहा है शेयर 

Protean eGov Technologies का IPO ऑफर फॉर सेल पर आधारित होगा। कंपनी आईपीओ के जरिए 61.90 लाख शेयर जारी करेगी। आईपीओ में 360 One Special Opportunities Fund, एनएसई इंवेस्टमेंट्स, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, डच बैंक अपनी हिस्सेदारी घटाएंगे। 

डिफेंस इंडस्ट्री के लिए ड्रोन बनाएगी कंपनी, डीजीसीए से मिला सर्टिफिकेट, शेयरों की मची लूट

आईपीओ का 50 प्रतिशत क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और बचा 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए आरक्षित होगा। Protean eGov Technologies ने अपने कर्मचारियों के लि 75 रुपये की स्पेशल छूट देने का ऐलान किया है। 

कितने शेयरों का लॉट है? 

Protean eGov Technologies के आईपीओ के एक लॉट में 18 शेयर रहेंगे। जिस वजह से किसी भी निवेशक को कम से कम 14,256 रुपये का दांव लगाना होगा। वहीं, कोई भी रिटेल निवेशक अधिक से अधिक 14 लॉट पर दांव लगा सकता है। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े