ICICI बैंक का मुनाफा 19 फीसदी बढ़ा, दिसंबर तिमाही का ये रहा हाल
निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक को दिसंबर तिमाही में एक बार फिर मुनाफा हुआ है। बैंक ने शनिवार को बताया कि दिसंबर 2021 में समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 18.8 प्रतिशत बढ़कर 6536.55 करोड़ रुपये हो...

Deepak Kumarएजेंसी,नई दिल्लीSat, 22 Jan 2022 05:42 PM
इस खबर को सुनें
0:00
/
निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक को दिसंबर तिमाही में एक बार फिर मुनाफा हुआ है। बैंक ने शनिवार को बताया कि दिसंबर 2021 में समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 18.8 प्रतिशत बढ़कर 6536.55 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने एक साल पहले अक्टूबर-दिसंबर 2020 की अवधि में 5,498.15 करोड़ रुपये का संचयी शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
आईसीआईसीआई बैंक के मुताबिक, अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही के दौरान एकल आधार पर उसका कर-पश्चात लाभ 25 प्रतिशत बढ़कर 6,194 करोड़ रुपये हो गया। यह अक्टूबर-दिसंबर 2020 में 4,939.59 करोड़ रुपये रहा था। बीते शुक्रवार को आईसीआईसीआई बैंक का शेयर भाव 804.60 रुपए के स्तर पर बंद हुआ।