Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Prime Minister Kisan Samman Nidhi When will the next installment of 2000 rupees come

पीएम किसान सम्मान निधि: जानें कब आएगी 2000 रुपये की अगली किस्त

पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 2000 के रूप में अगली किस्त  1 अगस्त से आनी शुरू हो जाएगी। देश के करीब 8,52,98,409 किसान इसका इंतजार कर रहे हैं।  जिन लोगों ने हाल ही में आवेदन किया है वे भी...

पीएम किसान सम्मान निधि: जानें कब आएगी 2000 रुपये की अगली किस्त
Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 11 July 2020 01:39 PM
हमें फॉलो करें

पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 2000 के रूप में अगली किस्त  1 अगस्त से आनी शुरू हो जाएगी। देश के करीब 8,52,98,409 किसान इसका इंतजार कर रहे हैं।  जिन लोगों ने हाल ही में आवेदन किया है वे भी अपना रिकॉर्ड चेक कर लें। अगर आपके पास आधार नंबर, अकाउंट नंबर या बैंक अकाउंट नंबर है तो इसके जरिए स्टेटस चेक कर सकते हैं। अगर जमा या अपलोड किए गए इन दस्तावेजों में कोई खामिया है तो उसे भी दुरुस्त करले ताकि आपके खाते में आसानी से इस साल की दूसरी किस्त आ जा जाए।

6000 रुपये में से 2000 की पहली किस्त एक दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है। दूसरी किस्त एक अप्रैल से 31 जुलाई और तीसरी किस्त एक अगस्त से 30 नवंबर तक किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर कर दी जाती है। बता दें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम मोदी सरकार ने 24 फरवरी 2019 को शुरू किया था और यह एक दिसंबर 2018 से ही प्रभावित हो गया था। इस स्कीम के तहत सरकार छोटे किसानों को हर साल 6000 रुपये तीन किस्तों में देती है। 

स्टेटस जानने के लिए 2 आसान स्टेप

स्टेप 1- सबसे पह पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। होम पेज पर मेन्यू बार देखें और यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाएं। यहां BeneficiaryStatus पर क्लिक करें। 

स्टेप 2: अब इस पेज पर आपको अपने फार्म की स्टेटस जानने के लिए 3 विकल्प दिखेंगे। आधार नंबर, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर। इनमें से किसी एक पर क्लिक या टैप करें। अब आप जिस विकल्प को चुने हैं, उसमें वह नंबर डालकर Get Data पर क्लिक करें। 

लिस्ट में चेक ऐसे करें अपना नाम

  • सबसे पह पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। होम पेज पर मेन्यू बार देखें और यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाएं। यहां ‘लाभार्थी सूची’ के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव विवरण दर्ज करें
  • इतना भरने के बाद Get Report पर क्लिक करें और पाएं पूरी लिस्ट

फिर न हो प्रॉब्लम सॉल्व तो यहां संपर्क करें

PM-KISAN की हेल्पलाइन नंबर 011-24300606
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in

डाउनलोड करें PM-KISAN ऐप

सरकार द्वारा PM-KISAN के तहत सभी पात्र लाभार्थियों तक पहुंचने के लिए पीएम किसान ऐप भी लॉन्च कर चुकी है। इससे आधार के रूप में नाम का सुधार, भुगतान की स्थिति की जांच भी की जा सकती है। महज इस एप से घर बैठे आप बहुत फायदा उठा सकते हैं। 

  • पहली किस्त: 9.76 करोड़ किसानों के खाते में
  • दूसरी किस्त:  9.16 करोड़ किसानों के खाते में    
  • तीसरी किस्त:  7.98 करोड़ किसानों के खाते में
  • चौथी किस्त: 6.47 करोड़ किसानों के खाते में
  •  पांचवीं किस्त: 3.78 करोड़ किसानों के खाते में

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें