ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Businessprices of LPG domestic cylinder is up from 1st july Non Subsidised Prices of Indane in Metros

महंगा हुआ एलपीजी घरेलू सिलेंडर, जानें अब कितनी चुकानी होगी कीमत

बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में बुधवार एक जुलाई को मामूली बढ़ोतरी की गई है। अब बिना सब्सिडि वाला एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में आज से 593 रुपये की बजाय 594 रुपये मिलेगा।...

महंगा हुआ एलपीजी घरेलू सिलेंडर, जानें अब कितनी चुकानी होगी कीमत
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 01 Jul 2020 08:01 AM
ऐप पर पढ़ें

बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में बुधवार एक जुलाई को मामूली बढ़ोतरी की गई है। अब बिना सब्सिडि वाला एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में आज से 593 रुपये की बजाय 594 रुपये मिलेगा। वहीं मुंबई में अब 14.2 किलो वाले सिलेंडर के लिए 4 रुपये 20 पैसे अधिक चुकाने होंगे। मुंबई में यह 620.20 रुपये प्रति सिलेंडर मिलेगा। वहीं कोलकाता और चेन्नई में भी एलपीजी महंगी हुई है।

शहर  जुलाई का रेट जून का रेट
दिल्ली 594 593
कोलकाता 620.5 616
मुंबई 594 590.5
चेन्नई 610.5 606.5

इससे पहले दिल्ली में जून में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड एलपीजी सिलेंडर के दाम दिल्‍ली में 11.50 रुपये प्रति सिलेंडर महंगा हो गया था। वहीं, मई में में कीमतें 162.50 रुपए की बड़ी कटौती की गई थी। अगर 19 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की बात करें तो इसकी कीमत दिल्ली में 1139.50 रुपये से घटकर 1135 रुपये पर आ गई है। वहीं कोलकाता में अब यह 1197.50 रुपये, मुंबई में 1090.50 रुपये और चेन्नई में 1255 रुपये प्रति सिलेंडर मिलेगा।

19 किलो वाले सिलेंडर की नई कीमत

शहर मूल्य रुपये में
दिल्ली 1135.5
कोलकाता 1197.5
मंबई 1090.5
चेन्नई 1255

मार्च से अबतक 211 रुपये सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर

इस साल अबतक बिना सब्सिडी वाला घरलू गैस सिलेंडर (14.2 Kg) 121 रुपये तक सस्ता हुआ है। एक जनवरी 2020 को 14.2 किला वाले घरेलू गैस की कीमत दिल्ली में 714 रुपये थी। अब यह 594 रुपये रह गई है। वहीं मार्च से तुलना करें तो एक मार्च 2020 को बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 805 रुपये का मिल रहा था। इस लिहाज से देखें तो अब तक यह 211 रुपये सस्ता हो चुका है। 

पिछले छह महीने का रेट

महीना दिल्ली कोलकाता मुंबई चेन्नई
1 जून , 2020 593 616 590.5 606.5
1 मई , 2020 581.5 584.5 579 569.5
1 अप्रैल, 2020 744 774.5 714.5 761.5
1 मार्च , 2020 805.5 839.5 776.5 826
12 फरवरी, 2020 858.5 896 829.5 881
1 जनवरी, 2020 714 747 684.5 734
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें