Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Prices of gold and silver up to Rs 1100 expensive know todays price

सोना-चांदी की कीमतें: 1100 रुपये तक हुआ महंगा, जानें आज के भाव

मजबूत वैश्विक रुख के बीच शनिवार को सिक्का निर्माताओं एवं औद्योगिक इकाइयों का उठाव बढ़ने से चांदी 1,100 रुपये उछल कर 39,100 रुपये पर पहुंच गई। स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग से सोने में तीन दिन से...

एजेंसी नई दिल्लीSat, 29 Sep 2018 09:19 PM
हमें फॉलो करें

मजबूत वैश्विक रुख के बीच शनिवार को सिक्का निर्माताओं एवं औद्योगिक इकाइयों का उठाव बढ़ने से चांदी 1,100 रुपये उछल कर 39,100 रुपये पर पहुंच गई। स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग से सोने में तीन दिन से जारी गिरावट थम गई 250 रुपये सुधर कर 31,550 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में मजबूत रुख के साथ स्थानीय आभूषण कारोबारियों की लिवाली में उछाल से यहां कीमतों में तेजी आई।

 वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में, शुक्रवार को सोना 0.83 प्रतिशत चढ़कर 1,192.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी 2.85 प्रतिशत मजबूत होकर 14.64 डॉलर प्रति औंस पर रही। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 250-250 रुपये उछल कर 31,550 रुपये और 31,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

पिछले तीन कारोबारी सत्र में सोना 425 रुपये टूटा था। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,500 रुपये प्रति इकाई पर ही टिकी रही। चांदी हाजिर 1,100 रुपये मजबूत होकर 39,100 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी 715 रुपये उछल कर 38,575 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 1000-1000 रुपये बढ़कर 73,000 रुपये और 74,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पहुंच गया।  

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें