ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessPrice of petrol diesel at new heights of new year

नए साल की नई ऊंचाई पर पेट्रोल, डीजल के दाम

पेट्रोल और डीजल के भाव नए साल में फिर नित नई उंचाइयों को छूने लगे हैं। पेट्रोल की कीमतों में शनिवार को लगातार तीसरे दिन वृद्धि दर्ज की गई जबकि डीजल के दाम में लगातार 10 दिनों से हो रही बढ़ोतरी से...

नए साल की नई ऊंचाई पर पेट्रोल, डीजल के दाम
नई दिल्ली। एजेंसीSat, 19 Jan 2019 03:54 PM
ऐप पर पढ़ें

पेट्रोल और डीजल के भाव नए साल में फिर नित नई उंचाइयों को छूने लगे हैं। पेट्रोल की कीमतों में शनिवार को लगातार तीसरे दिन वृद्धि दर्ज की गई जबकि डीजल के दाम में लगातार 10 दिनों से हो रही बढ़ोतरी से उपभोक्ताओं को रोज महंगाई के झटके लग रहे हैं। तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के भाव में 17 पैसे जबकि चेन्नई में 18 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। वहीं, डीजल के दाम दिल्ली और कोलकाता में 19 पैसे जबकि मुंबई में 22 पैसे और चेन्नई में 21 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं।

कमजोर मांग से सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 70.72 रुपये, 72.82 रुपये, 76.35 रुपये और 73.41 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम बढ़कर क्रमश: 65.16 रुपये, 66.93 रुपये, 68.22 रुपये और 68.83 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 70.53 रुपये, 70.40 रुपये, 71.78 रुपये और 71.56 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। 

इन चारों शहरों में डीजल के दाम बढ़कर क्रमश: 64.43 रुपये, 64.30 रुपयेए 65.25 रुपये और 65.04 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। देश के कुछ अन्य प्रमुख शहर, चंडीगढ़, लखनऊ, पटना, रांची, भोपाल और जयपुर में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 66.88 रुपये, 70.41 रुपये, 74.80 रुपये, 69.48 रुपये, 73.78 रुपये और 71.48 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। इन छह शहरों में डीजल के दाम बढ़कर क्रमश: 62.06 रुपये, 64.32 रुपये, 68.39 रुपये, 66.42 रुपये, 66.44 रुपये और 67.56 रुपये प्रति लीटर  हो गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें