नई सरल जीवन बीमा पॉलिसियों का प्रीमियम इसी तरह की अन्य पॉलिसियों के मुकाबले काफी ऊंचा रहने की संभावना है। सरल जीवन बीमा पॉलिसी एक मानक सावधि (टर्म) बीमा योजना है। बीमा नियामक इरडा ने सभी बीमा कंपनियों से एक जनवरी से इसे पेश करने के लिए कहा है।
कोरोना काल में भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने दो मानक कोविड-19 बीमा सुरक्षा पॉलिसियां बनाई थीं। इसी के बाद उसकी ओर से मानक टर्म बीमा योजना का विचार रखा गया। इसका मकसद विभिन्न कंपनियों के मौजूदा टर्म प्लानों के अलग-अलग नियमों से अलग एक मानक टर्म बीमा पॉलिसी लाना है। सरल जीवन बीमा पॉलिसी के डिजाइन में शामिल एक बीमा कंपनी के शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि इसका प्रीमियम काफी ऊंचा रहने की संभावना है। कंपनियों ने कमजोर तबके के लिए जारी की जाने वाली इस पॉलिसी के लिए अपनी आधार प्रीमियम दरों में 200 से 400 प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि इस उत्पाद का प्रीमियम मौजूदा पॉलिसियों के अनुरूप नहीं होगा, तो लोग इसे लेना ही पसंद नहीं करेंगे और यह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएगी।